इन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगी Toyota Rumion, फ्यूल टैंक भी…

toyota-rumion

Toyota Rumion: भारत की पसंदीदा 7 सीटर गाड़ियों गिनी जाने वाली Maruti Ertiga जल्द ही एक नए अवतार में नजर आने वाली है। जी हाँ, जैसा की आप जानते ही होंगे की मारुती और टोयोटा ने एक साथ मिलकर कई गाड़ियों को लॉन्च किया है, जिनमें हाल में लॉन्च हुई Maruti Invicto भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा कंपनी अगले महीने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार लॉन्च करने जा रही है। इस कार का नाम Toyota Rumion होने वाला है, आपको बता दें की rumion को Maruti Ertiga के रीबैज मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है। इसमें मिलने वाले फीचर्स एर्टिगा से ही लिए जा रहे हैं, हालांकि नई खूबियां भी जुड़ने वाली हैं। चलिए जानते हैं एर्टिगा में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स के बारे में, जोकि अपने उसी पुराने अंदाज में नजर आने वाले हैं।

Maruti Ertiga में 6000 आरपीएम पर 101.65bhp की पावर और 4400 आरपीएम पर 136.8Nm टॉर्क देने वाला 1462 सीसी का K15C Smart Hybrid इंजन दिया जाता है। 2WD के साथ आने वाली इस कार के इंजन को 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 20.3kmpl माइलेज दावे के साथ कंपनी ने इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। दमदार माइलेज और बड़े फ्यूल टैंक के साथ सफर करना आसान होने वाला है।

रियर में Torsion Beam & Coil Spring और फ्रंट में Mac Pherson Strut & Coil Spring सस्पेंशन के साथ सफर के दौरान सहूलियत बढ़ जाती है। 5.2 मीटर टर्निंग रेडियस के साथ आने वाली एर्टिगा में सेफ्टी भी खास इंतजाम किए गए हैं, इसमें फ्रंट साइड की ओर डिस्क ब्रेक का दिया जाना शामिल है।

ये भी पढ़ें: 380 शब्दों में समझें Skoda Slavia की पूरी कहानी, मिलेगी माइलेज की जानकारी

अन्य सेफ्टी फीचर्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), ब्रेक असिस्ट (Brake Assist), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), पावर डोर लॉक (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), साइड एयरबैग (Side Airbag-Front), डे-नाईट रियर व्यू मिरर (Day & Night Rear View Mirror), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control) शामिल हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।