टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Hyundai Creta Facelift, मार्च 2024 तक हो सकती है लॉन्च

hyundai-creta-facelift

बेस्ट सेलिंग suv’s की लिस्ट में काफी समय से टॉप पर बनी हुई Hyundai Creta के फेसलिफ्ट मॉडल (Hyundai Creta Facelift) को स्पॉट किया गया है। फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने का सिर्फ एक ही मकसद है, फीचर्स और कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर करना। क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल में काफी कुछ नया और अलग नजर आने वाला है। ये खूबियां जाहिर तौर पर creta की पहचान को और मजबूत करने वाली हैं।

बाहरी डिज़ाइन को नया लुक देने के लिए कार में नई led लाइट्स, led टेल लाइट, हेडलाइट, DRLs और बंपर दिया जा सकता है। फ्रंट ग्रिल में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, ये सभी बदलाव कार को आकर्षक बनाने वाले हैं। बात रही स्पेसिफिकेशन्स की तो ये पहले की ही तरह होने वाले हैं, कार के मौजूदा मॉडल में मिलने वाला है 1.5 liter NA पेट्रोल इंजन जारी रहने वाला है। इस इंजन में 115ps की पावर और 115nm का टॉर्क देने की ताकत है, 1.5 liter turbo पेट्रोल इंजन में 160ps की पावर और 253nm का टॉर्क और 1.5 liter डीजल में 115ps की पावर और 250nm का टॉर्क जेनरेट करने की ताकत है।

बात रही ट्रांसमिशन की तो इसके लिए मैनुअल, आईएमटी, सीवीटी या डीसीटी के विकल्पों की पेशकश की जा सकती है, ये मौजूदा मॉडल में भी उपलब्ध हैं। इंटीरियर को अपडेट करने के लिए नया टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलने की संभावना है, इसके अलावा ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पहले की तरह Tachometer, Electronic Multi-Tripmeter, Leather Seats, Leather Steering Wheel, Glove Compartment, Digital Clock, Digital Odometer और Room lamp जैसी खूबियां दी जाने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: Hero Karizma के लीक हुए स्पाई शॉट्स ने चुराया लड़कों का दिल, इस दिवाली मानेगा न्यू ईयर

creta के मौजूदा मॉडल के फ्रंट में McPherson strut with coil spring और रियर में Coupled torsion beam axle सस्पेंशन दिया जाता है और सेफ्टी के लिए दोनों साइड डिस्क ब्रेक भी मिलता है। बाकी सेफ्टी फीचर्स में

  • Day & Night Rear View Mirror
  • Passenger Side Rear View Mirror
  • Rear Seat Belts
  • Power Door Locks
  • Child Safety Locks
  • Driver Airbag
  • Anti-Lock Braking System
  • Central Locking
  • Passenger Airbag
  • Side Airbag-Front
  • Seat Belt Warning
  • Traction Control
  • Adjustable Seats
  • Tyre Pressure Monitor
  • Vehicle Stability Control System
  • Engine Immobilizer
  • Crash Sensor
  • Engine Check Warning
  • EBD और
  • Electronic Stability Control का सपोर्ट दिया जाता है। ये सभी फीचर्स नए मॉडल में और भी एडवांस होकर आने वाले हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।