4.18 करोड़ रुपये की इस हालिया लॉन्च हुई Lamborghini Urus S में क्या कुछ है ख़ास, जानिए यहां

Lamborghini Urus S

समय समय से बाजार में कई तरह के suv को लॉन्च किया जाता है। कुछ नई कंपनियां तो वहीं कुछ पुरानी ही अपनी नई प्रॉडक्ट लेकर आती है। हाल ही में इंडियन मार्केट में Lamborghini Urus S को 4 करोड़ 18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी Urus SUV की जगह लेगी, जबकि इससे पहले Lamborghini ने नवंबर 2022 में Urus Performante को लॉन्च किया था।

Lamborghini Urus S

Lamborghini Urus की रिप्लेसमेंट Lamborghini Urus S एक फीचर लोडेड हाइपरफार्मेंस कार है। यह अंदर से काफी लग्जरी और बाहर से दिखने में काफी धांसू है। फ्रंट में मेटल स्किड प्लेट और 21-इंच से 23-इंच व्हील ऑप्शन के लिए इस SUV में नए फिनिश का ऑप्शन भी मिलता है। साथ ही चुनने के लिए Urus S में अपडेट इंटीरियर थीम भी शामिल हैं, ताकि ये आपको पुरानी वाली गाड़ी की तरह फील दे सके।

कितना दमदार है इसका इंजन?

अब अगर इंजन की बात करें तो इस कार में आपको 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह 666bhp का बढ़ा हुआ पावर आउटपुट और 850Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही सभी पहियों पर पावर 8-स्पीड ट्रांसमिशन के माध्यम से भेजी जाती है।

ये भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे Lamborghini  Huracan, भारतीय बाजार में 9 साल में सेल की 150 कारें 

टॉप स्पीड

महज़ 3.5 सेकंड में उरुस एस 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह 305 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर पहुंच सकती है और यह कई ड्राइव मोड उपलब्ध हैं। सभी ड्राइवट्रेन के बिहेवियर और बाकि के अन्य मैकेनिकल आस्पेक्ट को बदल सकते हैं। कार की टॉप स्पीड जाहिर तौर पर आपके सफर को रोमांचक बनाने वाली है।

फ्यूल टैंक

आपको बता दें कि Lamborghini Urus S का फ्यूल टैंक काफी बड़ा है और एक बार में इसके टैंक में 85 लीटर तक फ्यूल भरा जा सकता है। गौरतलब है कि इस लग्जरी कार के कीमत के बारे में ऊपर बता दिया गया है। इसकी कीमत इंडियन मार्केट में 4.18 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है। इसके साथ आप लंबा सफर तय कर सकते हैं।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।