कार बाजार में अबतक जितने भी सेगमेंट लाए गए हैं, उन सभी में मारुती सुजुकी के पास एक कार है। शायद ही दुनिया का ऐसा कोई कार सेगमेंट होगा, जिसमें मारुती सुजुकी के पास कार नहीं होगी। आज हम आपको muv सेगमेंट से एक कार की जानकारी लेकर आए हैं, इस कार का नाम Maruti XL6 है। अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा रुकिए, पहले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानिए उसके बाद खरीदिए।
Maruti XL6 स्पेसिफिकेशन
MUV बॉडी पर आने वाली Maruti XL6 एक 6 सीटर कार है। इसमें 1462 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, कार के इंजन में 6000 आरपीएम पर 101.65bhp की पावर और 4400 आरपीएम पर 136.8Nm का टॉर्क देने की ताकत है। 209 लीटर के बूटस्पेस के साथ कार में सफर करना आसान हो जाता है, आप बिना किसी परेशानी के लंबी दूरी भी तय कर सकते हैं और ढ़ेर सारा लगेज भी रखने में सहूलियत होगी। 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ कार ड्राइविंग का अनुभव बेहतर होने वाला है, हालांकि आप इसके अन्य वैरिएंट्स के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी चुन सकते हैं।
Maruti XL6 फ्यूल और परफॉरमेंस
Maruti XL6 में 45 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक दिया जाता है, जहां तक बात रही माइलेज की तो कंपनी ऐसा दावा करती है की इस कार में एक लीटर पेट्रोल भरवाने पर 20 किलोमीटर ड्राइव किया जा सकता है। सीधे शब्दों में कहें तो XL6 में 20kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। वहीं फ्यूल टैंक को फुल करने पर 900 किलोमीटर तक की माइलेज मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: 480km फुल टैंक माइलेज वाली Pulsar NS200 की एक्स-शोरूम कीमत का हुआ खुलासा
Maruti XL6 सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक
Maruti XL6 में इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग दी हुई है और कम्फर्ट लेवल को अच्छा करने के लिए कार के फ्रंट में Mac Pherson Strut & Coil Spring और रियर में Torsion Beam & Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है। सेफ्टी के लिए कार के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया हुआ है।
Maruti XL6 कीमत
11.56 लाख रुपये से लेकर 14.82 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Maruti XL6 (बेस मॉडल) नई दिल्ली में 13,38,458 रुपये की ऑन रोड कीमत में खरीदी जा सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी