90km रेंज वाला BMW CE 02 हुआ लॉन्च, 6.28 लाख रुपये है शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत

bmw-ce-02

अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए BMW ने एक नए स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है की इसे चलाने के लिए पेट्रोल की जरुरत नहीं पड़ने वाली है। जी हाँ, कंपनी ने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है, जोकि फीचर्स और रेंज के मामले में ठीक-ठाक है। चलिए विस्तृत तौर पर जानते हैं की क्या खास लेकर आई BMW और क्या है इनके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत।

आज की युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए बीएमडब्ल्यू ने BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है, इसका लुक बेहद ही आकर्षक नजर आता है। भारतीय रुपयों में इसके बेस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.28 लाख रुपये है, जोकि टॉप ट्रिम के साथ 7 लाख रुपये तक जाती है। BMW CE 02 में मिलने वाली खूबियां बेहद ही खास हैं, इसके साथ 3.5 इंच माइक्रो-TFT स्क्रीन दी हुई है, जो स्कूटर की रेंज को दर्शाने वाली है।

बाहरी लुक की बात करें तो LED headlight, USD front forks, सिंगल सीट और स्पोर्टी रियर व्यू मिरर के साथ इसे ड्राइव करने में काफी सहूलियत होने वाली है। आप अपनी जरुरत के अनुसार इसके सिंगल और डबल बैटरी पैक को चुन सकते हैं, इसके सभी वैरिएंट्स में 2kw की बैटरी दी हुई है। 119 किलोग्राम के BMW CE 02 को एक बार चार्ज करने पर 45km तक की रेंज मिल सकती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड भी 45kmph ही है, यानी की इसे 45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung के फोन से भी सस्ती है यह टाटा की इलेक्ट्रिक साइकिल, बिना पैडल के 25 किमी प्रति घंटा तक चल सकती है

यूरोप में सिंगल बैटरी पैक के साथ आने वाले स्कूटर को चलाने के लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरुरत नहीं होती है, वहीं भारत में जिन स्कूटर्स की स्पीड लिमिट 25kmph है, उन्हें ड्राइव करने के लिए लाइसेंस की जरुरत नहीं होती है।

CE 02 डुअल-बैटरी पैक वैरिएंट का वजन 132 किलोग्राम है और रेंज 90km है। ये स्कूटर 15 एचपी की पावर जेनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है। इसे चार्ज करने के लिए 0.9 किलोवाट ऑउटपुट पावर देने वाला चार्जर दिया जाने वाला है। हालांकि आप 1.5 किलोवाट ऑउटपुट पावर देने वाला फास्ट-चार्जर भी चुन सकते हैं। डुअल-बैटरी पैक वैरिएंट के लिए चार्जिंग टाइम 5 घंटे 12 मिनट और फास्ट चार्जर के साथ 3 घंटे 30 मिनट है। सिंगल-बैटरी को चार्ज करने के लिए 3 घंटे 2 मिनट का समय लगने वाला है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।