2023 Kia Seltos facelift की क्या होगी कीमत और कितने फीचर्स से लैस ये कार, यहां पढ़ें सभी डिटेल्स

2023-kia-seltos

भारतीय बाजार नें किआ इंडिया ने अपनी सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया है। 2023 Kia Seltos facelift (2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट) के साथ भारत में अपनी शुरुआत की है। इस कार में आपको पहले से और भी अधिक फीचर्स मिलते हैं। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 14 जुलाई से इस कार के लिए बुकिंग शुरु होगी आप इसे बुक करा सकते हैं। वहीं वाहन निर्माता कंपनी इसके कीमत की घोषणा अगले महीने में कर सकती है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं। जिसे जानकर आप इस कार के बारे को और अच्छे तरीके से समझ सकते हैं।

इंजन

भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta से होगा। अब इंजन की बात करें तो 2023 किआ सेल्टोस और ह्यूंदै क्रेटा में एक जैसा 113 बीएचपी 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 113 बीएचपी 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। लेकिन,फेसलिफ्ट सेल्टोस में एक नया 159 बीएचपी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी है जो इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल एसयूवी बनाती है। आपको बता दें, एक कार को दमदार और पावरफुल उसके इंजन और फीचर्स ही बनाते हैं। वहीं कंपनी ने इंजन के आधार पर इस कार में कुल पांच ट्रांसमिशन ऑप्शन – MT, iMT, AT, IVT और DCT मिलता है।

सेफ्टी और फीचर्स

किआ सेल्टोस में फीचर्स के तौर पर आपको 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम , 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, सनरूफ और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही सेफ्टी के तौर पर इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा, घर ले जाए इतनी सस्ती कीमत में Honda की कार

कीमत

भारतीय बाजार में इस समय पर ह्यूंदै क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये है और किआ की टक्कर इससे ही है तो अनुमान ये लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत भी इसी के आस-पास हो सकती है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी इस कार को कुल तीन वेरिएंट्स में पेश करेगी। जिसमें शामिल – Tech Line (टेक लाइन), GT Line (जीटी लाइन) और X-Line (एक्स-लाइन)है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।