हाल ही में किआ ने ग्लोबल मार्केट में अपनी ऑल इलेक्ट्रिक कार 2024 Kia EV5 को डेब्यू किया है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज पर 600 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इसमें कई सारे एडवांस फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। चलिए जानते हैं Kia EV5 एसयूवी से जुड़े कुछ अहम बातों के बारे में- हाल ही में पेश की गई किआ EV5 की डिजाइन भाषा कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV, KIA EV9 के समान ही है।
किआ के छोटे EV4 में भी इनमें से कुछ डिजाइन एलिमेंट शामिल किए गए हैं। वहीं इस एसयूवी की लुक और डिजाइन किआ कारेंस से थोड़ी मैच करती है। हालांकि, आपको इस इलेक्ट्रिक वर्जन में कई नए एलिमेंट भी देखने को मिल जाएगा, जो कि इसे ज्यादा अक्रामक और स्पोर्टी लुक देते हैं। साथ ही इसकी डिजाइन भी पूरी तरह से फ्यूचरस्टिक है।
वहीं इसको लेकर Kia का कहना है कि ये अपकमिंग किआ की ईवी “टाइगर फेस” फ्रंट एंड के एक नए संस्करण का रूप है जो पिछले एक दशक से किआ मॉडल पर दिखाई देता है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट्स के साथ सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग स्टार-स्टडेड से इंस्पायर्ड है।
ये भी पढ़े: Ola का सफाया करने आ चुका है Hero Electric AE-8, मात्र इतनी होगी एक्स-शोरूम कीमत
दरअसल आधिकारिक तस्वीरों के माध्यम से किआ EV5 की झलक दिखने को मिली है। यह किआ की तीसरी ई-जीएमपी ईवी है जिसे कंपनी ने चेंगदू मोटर शो में पेश किया था। वहीं यह भी कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस मॉडल को भारत में भी लेकर आ सकती है। बता दें कि किआ ईवी 6 एकलौती किआ की ऐसी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे भारत में लाया गया था।
बताया जा रहा है कि किआ ईवी5 के दो संस्करण मिल सकते हैं। एक चीन के लिए जिसमें जियानगयांग फूडी बैटरी कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्मित एलएफपी बैटरी है और यह बीवाईडी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। वहीं कथित तौर पर वैश्विक संस्करण में 600 km तक का दावा की गई रेंज के साथ 82 kWh nmc बैटरी पैक की सुविधा हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से इसपर ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी