क्या हो सकती है Bajaj CT 100 Electric की रेंज और किस कीमत में होगी लॉन्च? ये रही डिटेल रिपोर्ट

bajaj-ct-100

Bajaj CT 100 Electric: बजाज मोटर कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में एंट्री मारने वाली है। कंपनी के कुछ सूत्रों ने बताया कि बजाज एक नई इलेक्ट्रिक कमयूटर बाइक पर काम कर रही है। हालांकि, अभी तक इसका नाम बाहर नहीं आ पाया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी मॉडल बिलकुल कंपनी की मौजूदा Bajaj CT 100 की तरह है। जिसके बाद से मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा बातया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक कोई और नहीं बल्कि बजाज मोटर कंपनी की CT 100 Ev है।

हालांकि, अभी तक इस को लेकर ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आ पाई है। लेकिन आगे इस खबर में हम आपको Bajaj CT 100 Ev में आने वाली बैटरी क्षमता, फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी मुहैया करवाएंगे। बता दें कि यह तमाम जानकारियां मीडिया रिपोर्ट द्वारा लाई जाएंगी।

कैसी होगी बैटरी और रेंज

बजाज मोटर कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 1000 वाट की मोटर पावर मिल सकता है। वहीं, आगे इसमें आपको 4.4 kwh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है। जिसे एक नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लग सकता है। और अगर इस बाइक को फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाए तो यह मेहज 2 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है।

बता दें, एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कमयूटर बाइक लगभग 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसी होगी फीचर्स

क्योंकि Bajaj CT 100 एक इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है इसलिए इसमें कुछ एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसमें कि राइडिंग मोड से नविगेशन और मोबाइल कनेक्टिविटी तक शामिल हो सकते हैं। वहीं, आगे कुछ और फीचर जैसे कि USB मोबाइल चार्जर, स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, और डिजिटल टैकोमीटर, जैसे कुछ खास फीचर्स दिए जा सकते हैं।

क्या होगी इसकी कीमत

माना जा रहा है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की कुल 2 वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। जिसमें पहले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग RS 85,000 और दूसरे वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 87,000 रुपए हो सकती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।