Volvo कंपनी ने भारत में अपनी दूसरी electric car पेश कर दी है, इसे C40 Recharge नाम दिया गया है। इससे पहले पिछले साल कंपनी ने XC40 Recharge के इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च किया था। कंपनी द्वारा जारी की गई सुचना के मुताबिक C40 Recharge को अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा, जहां तक बात डिलीवरी की है तो ये सितम्बर से शुरू की जाएगी।
कार के पिछले हिस्से को देखने पर XC40 की याद आने वाली है, हालांकि रूफ लाइन को शार्प फिनिश टच दिया गया है। कार के टेलगेट और टेल-लैंप को पूरी तरह से नए डिज़ाइन के अनुसार बनाया गया है, जोकि काफी आकर्षक नजर आता है। इसके साथ हेडलाइट के स्थान में भी परिवर्तन नजर आ रहा है, ये सभी बदलव कार को पहले के मुकाबले बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं।
भारत में लॉन्च होने जा रहे C40 रिचार्ज मॉडल में 78kWh बैटरी पैक दिया गया है, इसे एक बार चार्ज करने पर 530km की रेंज मिल सकती है। कार के मोटर में 408hp और 660Nm का टार्क पैदा करने की क्षमता है। कंपनी के मुताबिक अगर C40 रिचार्ज को 150kW DC फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करते हैं तो इसकी बैटरी महज 33 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
ये भी पढ़ें: Hero Xtreme 160R 4V हुई लॉन्च, शोरूम में भीड़ देखकर Bajaj को आया चक्कर
फीचर्स के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इसे इंटीरियर को पूरी तरह से लेदर मुक्त रखा गया है, हालांकि इसके न होने से परफॉरमेंस और लुक में कोई भी बदलाव नजर नहीं आता है। बूटस्पेस के मामले में C40 मॉडल XC40 Recharge से थोड़ा पिछड़ रहा है। पिछले मॉडल के 452 लीटर के बूटस्पेस के मुकाबले इसमें 413 लीटर का बूटस्पेस ही मिलता है। अन्य फीचर्स में पैनोरोमीक सनरूफ, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, कनेक्टेड कार टेक, पावर फ्रंट सीट साथ में ड्राइवर साइड मेमोरी फंक्शन, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हीटिंग-कूलिंग की सुविधा भी दी जा रही है।
C40 रिचार्ज भारत में Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 से मुकाबला करने वाली है, कीमत को लेकर अभी भी कोई सुचना नहीं मिल सकी है। परंतु ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की ये XC40 Recharge के 56.90 (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी