Upcoming car: भारतीय बाजार में आने वाले समय में एसयूवी की बरसात होने वाली है और फेस्टिवल में ग्राहकों के पास एसयूवी खरीदने का मौका होगा। इनमें होंडा एविलेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसी मिडसाइज एसयूवी तो हैं ही, साथ ही टाटा मोटर्स की भी नेक्सॉन फेसलिफ्ट, पंच सीएनजी, हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट जैसी गाड़ियां लॉन्च हो सकती हैं। वहीं महिंद्रा भी अपनी सबसे किफायती 7 सीटर एसयूवी बोलेरो नियो के अपडेटेड वेरिएंट लॉन्च कर सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स आने वाले 3 महीनों में 4 नई एसयूवी लॉन्च कर सकती है, जिनमें पंच सीएनजी के साथ ही नेक्सॉन फेसलिफ्ट, हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट प्रमुख होंगी। बता दें और सुबह नेक्सॉन फेसलिफ्ट का इंतजार काफ़ी लंबे समय से हो रहा है और हाल के दिनों में टेस्टिंग के दौरान इसकी कई मौकों पर झलक भी दिखी है। (Upcoming car)
साथ ही लुक और फीचर्स के मामले में भी इसके काफी जबरदस्त होने की उम्मीद है। इसके अलावा इस साल फेस्टिवल सीजन में टाटा की नई सीएनजी एसयूवी पंच सीएनजी भी लॉन्च होगी, जो कि माइलेज के मामले में बेहतर होगी। इस साल के ऑटो एक्सपो में पंच सीएनजी को दिखाया गया था। आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान हैरियर और सफारी के अपडेटेड मॉडल भी लॉन्च हो सकते हैं जो कि पेट्रोल इंजन के साथ दिख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आखिर कब लॉन्च होगी Maruti Baleno Electric? बैटरी पैक की क्षमता हुई लीक
बताया जा रहा है कि होंडा कार्स इंडिया अगले दो महीनों में अपनी आगामी मिडसाइज एसयूवी एलिवेट की कीमत का खुलासा करेगा। एलिवेट को करीब दो महीने पहले ही अनवील किया गया था और यह देखने में भी काफी पावरफुल लगती है। वहीं अगले महीने या फिर सितंबर में सिट्रोएन भी अपनी नई मिडसाइज एसयूवी सी3 एयरक्रॉस की कीमत को लेकर भी खुलासा करेगा।
होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से होगा। इसके साथ ही आगामी फेस्टिवल सीजन में फोर्स मोटर्स भी 5 डोर गुरखा ऑफ-रोड एसयूवी लॉन्च करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अगले 2 महीने के अंदर अपनी बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च कर देगी, जिसमें कई सारे बेहतर फीचर्स दिखेंगे।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी