अफ़्रीकी फीचर्स के साथ आ रही है TVS Victor, 720 किमी फुल टैंक माइलेज लेकर भारत

tvs-victor

कम्यूटर बाइक सेगमेंट में TVS motors की Victor लंबे समय तक बनी रही, लेकिन मार्च 2020 में कुछ कारणों की वजह से इसे मार्केट से हटा लिया गया था। अब ऐसा सुनने में आ रहा है की कंपनी अपनी विक्टर को दोबारा लॉन्च करने जा रही है, वो भी स्पोर्टी लुक के साथ। कंपनी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक TVS Victor के इंजन में ज्यादा बड़ा बदलाव न करते हुए इसके फीचर्स को अपडेट करने की बात चल रही है। इससे पहले लॉन्च हुए विक्टर मॉडल में ज्यादा कुछ एडवांस फीचर्स नहीं दिए गए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक TVS Victor में Single Cylinder, 3-Valve, BS-VI P2 एमिसन इंजन दिया जाएगा, जोकि 7500 rpm पर 9.5 PS की पावर और 6000 rpm पर 9.4 Nm का टॉर्क दे सकता है। 10 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आने वाली इस बाइक में 72kmpl माइलेज देने की क्षमता होगी। यानी की इसके फ्यूल टैंक को पूरा भरने पर 720 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।

Synchronized Braking System के साथ फ्रंट टायर में डिस्क और रियर टायर में ड्रम ब्रेक, सेफ्टी के हिसाब से काफी सही हो सकता है। ट्रांसमिशन और गियर बॉक्स को लेकर जो बात सामने आ रही है, उसके मुताबिक इसे पहले की ही तरह बरक़रार रखा जा सकता है। पिछले मॉडल में Wet – Multi Plate क्लच के साथ 4 Speed गियर बॉक्स दिए जाते थे, इसमें थोड़ा बदलाव करते हुए इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Honda के इस बाइक पर मिल रहा 10 साल का वारंटी, साथ ही फ्री मिलेगा ये फीचर

डिजिटल कंसोल सिस्टम के साथ TVS Victor को स्मार्ट लुक देने की कोशिश की जाने वाली है, इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, नेविगेशन, लोकेशन ट्रैकर, डिजिटल फ्यूल गेज और लो फ्यूल इंडिकेटर मौजूद होने वाला है। जहां तक बात कीमत की है तो इसे 90 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

इससे पहले TVS ने स्पोर्टी लुक के साथ अपनी Raider बाइक को लॉन्च किया था, जोकि सबसे तेज बिक्री की जाने वाली बाइक्स की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। ये बाइक 125cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आती है, अबतक कस्टमर्स से मिले रिव्यु के आधार पर जो बातें पता लगी हैं, उनके मुताबिक ये माइलेज के मामले में दमदार है। दावे के मुताबिक Raider, 65kmpl का माइलेज देती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।