यूरोप में लॉन्च हुई Toyota C-HR का Hyundai Creta कनेक्शन सामने आया, सही में…

c-hr

टोयोटा मोटर्स ने आकर्षक डिजाइन के साथ अपनी नेक्स्ट जेन C-HR (Toyota C-HR) मॉडल को पेश कर दिया है। ये डिज़ाइन जाहिर तौर पर आपका भी ध्यान खींचने वाला है, ऐसे में इनके बारे में पूरी जानकारी भी आपके पास होने चाहिए, जोकि इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाली है। अभी तक जो ख़बरें सामने आई हैं, उनमें ज्यादातर यूरोप का जिक्र है और जानकारों का भी मानना है की Toyota C-HR मॉडल को खास तौर पर यूरोप के लिए तैयार किया गया है। यहां C-HR का मतलब Compact High Rider या फिर Cross Hatch Runabout है। ये नाम नए मॉडल और जेनेरशन के प्लान को दर्शाता है।

इस सीरीज की कारों को लेकर जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक इनका डायमेंशन भारत में बिकने वाली Hyundai Creta के समान हो सकता है। इसकी लंबाई 4360 mm, चौड़ाई 1830 mm और उंचाई 1564 mm है, इसके साथ कार का व्हील बेस भी 2640 mm लंबा बनाया गया है। Toyota C-HR गाड़ियों का लुक किसी स्पोर्ट्स कार की तरह है, इसके अलावा फ्रंट साइड को फ्लैट रखा गया है। फ्रंट में की गई लाइटिंग कार की खूबसूरती को और भी बढ़ाने वाली है।

कार में मिलने वाले अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो पता लगता है की Toyota C-HR में 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जा रहा है और इसी साइज का इंस्ट्रुंमेंट स्क्रीन भी। ये खूबियां कार के एडवांस फीचर्स को स्मार्ट तरीके से कंट्रोल करने की सहूलियत प्रदान करने वाली हैं। दो अलग-अलग इंजन मॉडल के साथ आने वाली ये कार 1.8 लीटर इंजन के साथ सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम लेकर आएगी, जबकि 2.0 लीटर इंजन में सेल्फ चार्जिंग के साथ प्लगिन फंक्शन की सुविधा भी मिलने वाली है।

ये भी पढ़ें: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी चला सकते हैं ये Electric scooter, कीमत हद से ज्यादा कम

1.8 लीटर इंजन 140bhp का पावर जेनेरेट करता है, वहीं 2.0 लीटर इंजन में 198bhp का पावर देने की क्षमता है। ऐसे ही और भी तमाम फीचर्स कार में दिए जाने वाले हैं, इनके बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने आने में अभी समय लगने वाला है। टोयोटा मोटर्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया की यूरोप में लॉन्च होने जा रही ये गाड़ियां, 2025 तक भारत में भी आ सकती हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।