Royal Enfield ने सोचा भी नहीं होगा की ऐसे फीचर्स लेकर आएगी Harley-Davidson X440

अमेरिकी कंपनी Harley-Davidson अपनी एक नई बाइक Harley-Davidson X440 साथ भारतीय मार्केट में दस्तक देने जा रही है, इस बाइक को अगले महीने यानी की जुलाई में लॉन्च किया जाना है। अभी हाल ही में आधिकारिक तौर पर इस बाइक के टीज़र को जारी किया गया था और सभी को ये पसंद भी आ रहा है। यहां आपको एक बात ये भी बता दें की Harley-Davidson X440 की मैन्युफैक्चरिंग भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी Hero Motorcop करने वाली है और सेल्स भी हीरो ही देखने वाली है।

इस बाइक को भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद Royal Enfield Hunter 450 के लिए चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है। इसे बंद हो चुकी XR1200R बाइक के तर्ज पर तैयार किया जा सकता है, हालांकि स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। Harley-Davidson X440 के स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी तक जो बात सामने आई है उसके मुताबिक इसमें 440cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया जा सकता है, इसमें 38PS तक की पावर और 30Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता है।

एडवांस फीचर्स के तौर पर Harley-Davidson X440 में डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, नेविगेशन, रियल टाइम लोकशन, डिजिटल क्लॉक और टर्न लाइट इंडिकेटर भी दिया जा सकता है। ये खूबियां जाहिर तौर पर आज की जरूरतों को ध्यान में रखकर दी जाने वाली हैं और युवा पीढ़ी को पसंद भी हैं।

ये भी पढ़ें: Hero Splendor के नए फीचर्स ने मचाया बवाल, शोरूम पर लगा लड़को का ताता

2.5 से लेकर 3 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च होने जा रही इस बाइक के बाकी के फीचर्स भी दमदार होने वाले हैं। इनके बारे में जल्द ही कोई सुचना सामने आ सकती है।

harley-davidson-x440

जानकारों के मुताबिक Harley-Davidson X440 के आने से देश में एक नए ट्रेंड की शुरुआत हो सकती है और Hero Motorcop भी Harley-Davidson की मदद से अपनी स्पोर्ट्स बाइक तैयार कर सकती है। हीरो मोटरकॉप ने अबतक कई स्पोर्ट्स बाइक मॉडल लॉन्च किए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी बाइक को बड़ी सफलता नहीं मिली है। इस मामले में ये दोनों कंपनियां मिलकर कुछ नया कर सकती हैं और अगर हीरो की एंट्री होती है तो जाहिर है स्पोर्ट्स और क्रूजर सेगमेंट में आने वाली बाइक्स की कीमत भी कम हो जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।