Pulsar को तो Bajaj Paltina 125 ने लुटा, ktm में कहां दम था! लड़की का चक्कर बाबू भईया

bajaj-paltina-125

‘माइलेज का बाप’ जब ग्राहकों के द्वारा ऐसे नामों से किसी बाइक को जाना जाए तो आप समझ लीजिए कि इस में कुछ तो खास है। जी हां, हम बात कर रहें हैं बजाज कंपनी की सबसे प्रसिद्ध बाइक Bajaj Platina की। यह बाइक अपनी लंबी सीट और बेहतरीन माइलेज के लिए काफी जानी जाती है। फिलहाल, कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि कंपनी अब Platina को नए सिरे से लॉन्च करने की बात कर रही है। जिसमें की इसके इंजन पावर पर खास ध्यान दिया जाएगा, साथ ही जो काम पिछली बाइक में अधुरी रह गई उसे पुरा किया जाएगा।

हालांकि, इस नए Bajaj Paltina 125 पर कब से काम शुरु होगा या यह बाइक कब तक लॉन्च होगी इस बार में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आगे इस खबर में हम आपको इस बाइक में आने वाले तगड़े इंजन पावर, बेहतरीन फीचर्स, और कमाल के माइलेज के बारे बताएंगे।

Bajaj Paltina 125 में आने वाले इंजन पावर

खबरों की मानें तो Bajaj Paltina 125 में आपको 124.5 cc की BSVI इंजन देखने को मिल सकती है, जो कि 11 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इंजन कुलिंग के लिए इसमें एयर कुल्ड सिस्टम भी दिया जा सकता है, जो कि पहले नहीं दिया जाता था। वहीं, सेफ्टी के मद्देनजर दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Bajaj Paltina 125 में आने वाले फीचर्स

जैसी कि रिपोर्ट्स में दिया गया है Bajaj Paltina 125 में आपको एवीएस सिस्टम, फ्युल गेज, USB मोबाइल चार्जर, स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, और इंजन ऑफ बटन जैसे कुछ खास फीचर्स दिए जा सकते हैं। जो कि इस रेंज की बाइकों में अक्सर नहीं देखी जाती है।

ये भी पढ़ें: लॉन्च के लिए मुंबई रवाना हुई Tata Tiago 2.O, फीचर्स देख कोरिया लौटी Hyundai

Bajaj Paltina 125 की माइलेज क्या होने वाली है?

जैसा कि ग्राहकों के द्वारा इसे ‘माइलेज का बाप’ कहा जाता है, इसी के मद्देनजर कंपनी इसके माइलेज के साथ कोई छेरखानी नहीं करने वाली है। वहीं, कंपनी के कुछ सूत्रों ने बताया कि यह बाइक 75 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।

Bajaj Paltina 125 कितने की आएगी?

कीमत के मामलें में Bajaj Paltina 125 थोड़ी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि कंपनी ने इसके फीचर्स और इंजन पावर को बढ़ाया है। जहां तक सूत्रों का कहना है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 85,000 के करीब हो सकती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।