एक साल पहले ही शुरू हुई तैयारी, kia लेकर आने वाली है सबसे लग्जरी कार की सवारी

carnival

नए साल पर कार मेकर्स भी नई गाड़ियां लेकर तैयार दिख रहे हैं, जिसकी शुरुआत किआ मोटर्स करने वाली है। कुछ सालों में ही किआ ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है और इसे ही आगे बढ़ाते हुए कुछ नए मॉडल पेश करने की बात चल रही है। इसमें इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है।

कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है की suv सेगमेंट में किआ सॉनेट और सेल्टोस को अच्छी बिक्री मिल रही है, लेकिन कंपनी अन्य में भी अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहती है। इसके लिए kia carnival और ev9 को लॉन्च किया जा रहा है। ये दोनों गाड़ियां अगले साल लॉन्च होने वाली और अभी से इनकी चर्चा शुरू हो चुकी है।

carnival के आने से सबसे बड़ी टक्कर एर्टिगा और इंनोवा को मिलने वाली है, हालांकि फीचर और स्पेस्फिकेशन्स के मामले में ते तीनो एक दूसरे से काफी अलग हैं। यहां बात सिर्फ बॉडी टाइप और सिटींग की है। ये सभी गाड़ियां सात सीटर हैं। बिक्री के मामले में मारुती एर्टिगा सबसे आगे है, तो परफॉरमेंस की बात आते ही इनोवा का नाम लिया जाता है। माना है रहा है की carnival के आने से इन दोनों का मार्केट फीका पड़ सकता है, हालांकि ते उतना भी आसान नहीं होने वाला है।

ये भी पढ़ें: मात्र 7 लाख रुपये में आ रही है 26kmpl माइलेज वाली ये कार, तगड़े फीचर्स कर रहे कमाल

किआ मोटर्स का प्लान है की नई डिमांड के मुताबिक गाड़ियां तैयार की जाएं और युवा पीढ़ी को आकर्षित किया जाए। इसी कड़ी में 2023 को शुरुआत के तौर पर चुना गया है, कुछ महीने पहले कंपनी की टॉप सेलर seltos फेसलिफ्ट और दो दिन पहले सॉनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया है। ये गाड़ियां आज के ज़माने में मिलने वाले सभी फीचर्स से लैश हैं और कस्टमर्स को पसंद भी आ रही हैं।

परसो लॉन्च हुई सॉनेट में HTE, HTX, HTX+, HTK, HTK+, GTX+ और X-Line वैरिएंट्स हैं, इन सभी की कीमत वेरिएंट के आधार पर बदल जाती है। कार क कीमत का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन ये आठ लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है। अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो तीन दिन बाद शुरू होने वाली बुकिंग का इंतजार कर सकते हैं। माना जा रहा है की सेल्टोस की तरह इसकी बुकिंग भी धड़ाधड़ होने वाली है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।