लॉन्च होते ही Rajdoot 2.O के शोरूम लेकर जाएंगे पापा, Bullet के तोते उड़े

rajdoot

दो दशक पहले तक सड़को पर अपनी आवाज और मौजूदगी से सभी का दिल जीतने वाली एक बाइक फिर वापसी करने जा रही है, इसका नाम Rajdoot (Rajdoot 2.O) है। ये बाइक दस बीस साल पहले तक भारत की सबसे पसंदीदा बाइक्स में से एक थी और समयानुसार अपडेट न किए जाने की वजह से इसे मार्केट ने पसंद करना बंद कर दिया गया है और एक टाइम ऐसा आया की राजदूत पूरी तरह से बंद हो गई, लेकिन पिछले कुछ सालों में जिस तेजी से स्पोर्ट्स और क्रूजर बाइक्स की डिमांड बढ़ी है, उसे देखकर राजदूत के मेकर्स ने इसे दोबारा लॉन्च करने का मन बना लिया है।

एक ख्याल आपके मन में जरूर आ रहा होगा की क्या इसे पुराने अंदाज में ही पेश किया जाएगा, तो बता दें की ऐसा नहीं है। बाइक के लुक को पुराने मॉडल से लिया जा सकता है, जबकि बाकी की खूबियां और इंजन नया होगा। इसमें नए एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपडेटेड इंजन होने वाला है।

इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। यानी की राजदूत के नए मॉडल में 250 से 350 सीसी के बीच का इंजन दिया जा सकता है। इस क्षमता के साथ ये लिक्विड कूलिंग सिस्टम का सपोर्ट लेकर आएगा। बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सिंगल चैनल एबीएस के साथ दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है। माना जा रहा है की टॉप मॉडल के साथ ये ड्यूल चैनल एबीएस हो जाएगा। जानकार मानते हैं की राजदूत की दोबारा एंट्री से क्रूजर सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है।

ये भी पढ़ें: Yamaha MT 15 2024 के आगे आते ही डूब गई KTM की नइया! लड़के बोले अब…

बता दें की इस बाइक के पीछले मॉडल को Escorts Group बनाया करता था, उस वक़्त बाइक में 173 cc two-stroke इंजन मिलता था, यही वजह है की बाइक के सड़क पर आते ही सबको अहसास हो जाता था की राजदूत चल रही है। एक बार फिर ये तैयार है अपने पुराने रुतबे के साथ नए दिलों पर राज करने। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक को अगले साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है, अभी इसका काम शुरुआती दौर में है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।