14 सितंबर को लॉन्च होगी नई Tata Nexon Facelift, डीलरशिप पर पहुंचना किया शुरू

tata-nexon-facelift

Tata Nexon Facelift: टाटा नेक्सन, कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है और यह अपने सेगमेंट में भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. कंपनी अब अगले महीने यानी सितंबर महीने की 14 तारीख को नई नेक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है. जिसमें इसे एक नया रूप दिया जाएगा, ना कि कोई जेनरेशनल अपग्रेड देखने को मिलेंगे, लेकिन नई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में ढेर सारे बदलाव भी किए गए हैं. अब नए स्पाई शॉट्स से यह साफ़ पता चलता है कि आधिकारिक लॉन्च से पहले नई नेक्सन डीलर यार्ड में पहुंचनी शुरू हो गई है.

नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में कंपनी ने प्रीमियम अपील को बढ़ाने के लिए कई नए एलिमेंट्स जोड़े हैं। इसमें अपडेटेड फेसिया पर वर्टिकल अरेंजमेंट वाली नई हेडलाइट्स और नए एलईडी डीआरएल मिलते हैं, जिनसे यह और भी अधिक आकर्षक दिखती है। वहीं पुरानी वाई-आकार की एलईडी टेल लाइट्स को नए स्लीक टेल लाइट्स से बदल दिया गया है, जिनमें Y शेप और कनेक्टेड डिज़ाइन शामिल हैं. इससे यह नए और मॉडर्न लुक में नजर आता है। इन बदलावों के चलते नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पहले से भी अधिक आकर्षक दिख रही है.

नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में डैशबोर्ड में एक 10.2 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन स्क्रीन, अपडेटेड एसी वेंट, री-डिज़ाइन सेंटर कंसोल, नए गियर सिलेक्टर्स, टॉगल मिलता है. इसके साथ ही कैपेसिटिव बटन, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सिंगल-पीस फुली-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट स्क्रीन, बैंगनी अपहोल्स्ट्री, लेदरेट क्लैडिंग के साथ निचले डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील पर लाइटेड टाटा लोगो देखने को मिलते हैं. वहीं फ्रंट पार्किंग कैमरा, 360-डिग्री पार्किंग, नए अलॉय व्हील, सिंगल-पेन सनरूफ, नए इंटीरियर और एक्सटीरियर भी इसमें शामिल किया गया हैं.

ये भी पढ़े: अगले महीने भारत में लॉन्च होने जा रही हैं ये चार गाड़ियां, nexon facelift भी है शामिल

आपको बता दें कि नई टाटा नेक्सन में दो पावरट्रेन विकल्प शामिल हैं जिनमें पहला 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 125 पीएस और 225 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है और दूसरा 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन जो 110 पीएस और 260 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इन इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स, तीन ड्राइविंग मोड (इको, सिटी, स्पोर्ट) के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा 5-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्प भी मिल इसमें देखने को मिल सकते हैं। इन नए अपडेट्स के साथ टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि कार की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। गौरतलब है कि नई नेक्सन की लॉन्चिंग 14 सितंबर को होनी है और यह हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों से कड़ा मुकाबला कर सकती है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।