New car: बहुत जल्द आने वाली है फेमस 7 सीटर कार, फेस्टिव सीजन में करेगी धमाकेदार एंट्री

7-seater-car

New car: इन दिनों नई कार खरीदने वालों के दिलों पर किफायती SUV और एमपीवी ने कब्जा सा कर लिया है और ऐसे में कार कंपनियां भी बढ़ चढ़ कर एसयूवी और 7 सीटर एमपीवी को लॉन्च कर रही हैं। इसी बीच टोयोटा ने अपनी किफायती एमपीवी रूमियन को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा आने वाले समय में टाटा मोटर्स और महिंद्रा के साथ ही सिट्रोएन जैसी नामी कंपनियां भी अपनी नई 7 सीटर कारें बाजार में उतारने जा रही हैं।

बता दें कि आगामी 7 सीटर कारों में टाटा सफारी फेसलिफ्ट, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस जैसी गाड़ियां हैं। अब आपको इसके बारे में जानना हैं तो आज हम आपको सारी डिटेल्स देने वाले हैं। इंडियन मार्केट में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को अनवील किया जा चुका है। यह देखने में भी अच्छी है। 5 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आने वाली सी3 एयरक्रॉस में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है और यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

साथ ही यह 110 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 190 nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की ARAI सर्टिफाइड माइलेज की बात करें तो 18.5 kmpl तक की है। सिट्रोएन की इस एसयूवी के फीचर्स भी अच्छे हैं और इसे 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: XUV 300: महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, मिलेंगे ये बड़े बदलाव

इस साल फेस्टिवल सीजन में महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी टॉप सेलिंग 7 सीटर कार बोलेरो नियो के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक़ इसका नाम बोलेरो नियो प्लस होगा। वहीं इसमें लुक और फीचर्स में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह 7 और 9 सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आ सकती है। इसमें कंफर्ट के साथ सेफ्टी का भी खास खयाल रखा जाएगा। बता दें कि महिंद्रा बोलेरो की मास मार्केट में बहुत अच्छी बिक्री होती है।

इसके अलावा लंबे समय से टाटा मोटर्स की सबसे पावरफुल एसयूवी सफारी के फेसलिफ्टेड मॉडल का ग्राहकों को इंतजार है। अब इस साल फेस्टिवल सीजन में इससे पर्दा उठ सकता है और सफारी फेसलिफ्ट में काफी कुछ कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव भी देखा जा सकता हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सफारी फेसलिफ्ट को पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, इसके बारे में आने वाले समय में ही विस्तार से पता चल सकता है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।