नए नाम के साथ लॉन्च होगी Maruti S-Cross, K15B Smart Hybrid इंजन देगा…

maruti-s-cross

मारुती सुजुकी की प्रीमियम कार रही Maruti S-Cross को पिछले साल ही बंद कर दिया गया था, इसके बंद होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह थी इसकी परफॉरमेंस। ये कार मारुती की बाकी गाड़ियों की तरह भारतीय कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित न कर सकी और सेल्स में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने स्तर पर रह गई कमियों को पूरा करके Maruti S-Cross को दोबारा एक नए नाम के साथ लॉन्च कर सकती है। नए मॉडल में फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक में कुछ अलग और खास नजर आने वाला है। रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है की Maruti S-Cross के नए मॉडल में दिए जाने वाले कुछ फीचर्स पुराने मॉडल से लिए जा सकते हैं, हालांकि इंजन और ट्रांसमिशन में बड़ा बदलाव किया जा सकता है।

Maruti S-Cross के पिछले मॉडल में K15B Smart Hybrid, 1462 सीसी का इंजन दिया गया था, ये 4400rpm पर 138NM का टॉर्क और 103.25bhp की पावर भी जेनेरेट करता था। कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए थे और ये भी एक कम निकलकर सामने आई थी। SUV बॉडी पर आने वाली इस कार में 375 लीटर का बूटस्पेस मिलता था, जोकि अच्छी बात थी और सफर को आसान बनाने के लिए इसमें 48 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाता था।

ये भी पढ़ें: लॉन्च के 4 महीने बाद सामने आ रही है Yamaha Fascino 125fi Hybrid की सच्चाई

सेंट्रल लॉकिंग, ब्रेक असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, पावर डोर लॉक, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, रियर सीट बेल्ट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, क्रैश सेंसर और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स कार के अगले मॉडल में भी देखने को मिल सकते हैं। इनके होने से जाहिर तौर पर आपका सफर पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक हो जाएगा।

रेन सेंसिंग वाइपर, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर, रियर विंडो डिफॉगर, अलॉय व्हील्स, क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, हलोजन हेडलैंप, रूफ रेल्स, LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट, LED DRLs और फ्रंट फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। ये खूबियां पिछले मॉडल में देखने को नहीं मिली थीं। पिछले मॉडल की शुरुआती कीमत 8.95 लाख रुपये थी, जबकि नए मॉडल को नए फीचर्स के साथ इसी कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।