मात्र 25 हजार रुपये में शुरू हुई Maruti Invicto की बुकिंग, Mahindra XUV700 का खेल…!

maruti-invicto

प्रीमियम MPV कार Toyota Innova Hycross के रीबैज मॉडल Maruti Invicto की बुकिंग शुरू कर दी गई है। आप इसे नजदीकी Nexa डीलरशिप से 25 हजार रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। जहां तक बात कीमत की है तो इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, इसे 5 जुलाई 2023 को लॉन्च के वक़्त साझा किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है की ये मारुती की रेंज में शामिल बाकी सभी गाड़ियों से महंगी होने वाली है।

इससे पहले Maruti Grand Vitara (हाइब्रिड पॉवरट्रेन) 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च हो चुकी है। वहीं Innova Hycross के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 18.55 से 19.55 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके हाइब्रिड मॉडल की कीमत 25 से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इन्ही सभी आंकड़ों को ध्यान में रखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है की Maruti Invicto, 30 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हो सकती है।

5 जुलाई को लॉन्च से पहले Maruti Invicto के शोरूम पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चूका है, जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें ये साफ देखा जा सकता है की कार का डिज़ाइन काफी हदतक पहले की तरह है, लेकिन हेडलाइट, टेललाइट और अलॉय व्हील्स नए दिए गए हैं। इन्विक्टो के इंटीरियर में काफी कुछ एडवांस देखने को मिलने वाला है। इसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर ड्राइवर सीट, पैनोरोमीक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और jbl कंपनी के 9 स्पीकर लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Suzuki Jimny Rhino हुई लॉन्च, पुरे देश में सिर्फ 30 लोगों को मिलेगी डिलीवरी! देने होंगे RM 175,000

सेफ्टी के लिए Maruti Invicto में खास तौर पर 6 एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और राडार से चलने वाला ADAS (Advanced driver-assistance systems) दिया जा रहा है। इन सबके साथ अन्य सेफ्टी फीचर्स भी नए अपडेट के साथ नजर आने वाले हैं, इनके होने से सफर को पहले के मुकाबले और सुरक्षित बनाया जा सकता है।

भारतीय ऑटो मार्केट में Maruti Invicto का सीधा मुकाबला Toyota Innova Hycross और Mahindra XUV700 से होने वाला है। अगर आप भी एक प्रीमियम कार खरीदने वाले हैं, तो लेटेस्ट मॉडल इन्विक्टो की टेस्टिंग कर सकते हैं और अधिक जानकारी नजदीकी नेक्सा शोरूम में मिल जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।