2025 वाले फीचर्स के साथ आ रही है Mahindra Armada! 2198cc का इंजन देगा…

mahindra-armada

कभी सड़कों पर शान से चलने वाली Mahindra Armada अब गायब ही हो चुकी है, इस कार ने लंबे समय तक भारतीय कस्टमर्स को अपनी सेवा दी और उनकी जरूरतों को पूरा किया। ऑटोमोबाइल मार्केट से गायब हो चुकी इस कार को एक बार फिर लॉन्च करने की बात चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार को muv बॉडी पर लॉन्च कर सकती है, जबकि फीचर्स भी काफी एडवांस होने वाले हैं।

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर के साथ ये लिखा गया था की यही Mahindra Armada है, जबकि वो कार महिंद्रा मार्शेल से मिल रही थी। शुरुआती तौर पर कार के जिन फीचर्स को शेयर किया जा रहा है, उसमे ये बात सामने आ रही है की इसमें 2198cc का इंजन दिया जा सकता है। ये कार की सबसे बड़ी ताकत हो सकती है, इस इंजन में दमदार टॉर्क और पावर देने की क्षमता हो सकती है।

5 से 7 सीटर Armada के फ्रंट में McPherson Strut Independent और रियर में Multi-Link Independent सस्पेंशन दिया जाएगा, ये सफर के दौरान आपके कम्फर्ट स्तर को बनाए रखने में मदद करने वाला है। पावर स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट किया जा सकता है, वहीं फ्रंट में Ventilated और रियर में Solid डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 5 Door की लॉन्च से पहले ही सड़कों पर बवाल मचाने आ रही है Mahindra Bazz

Armada के इंटीरियर में टैकोमीटर (Tachometer), इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), लेदर सीट्स (Leather Seats), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), लेदर गियर शिफ्ट सिलेक्टर (Leather wrap gear-shift selector), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer) और इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल सीट्स (Electric Adjustable Seats) की सुविधा दी जा सकती है।

एक्सटीरियर में व्हील कवर्स (Wheel Covers), अलॉय व्हील (Alloy Wheels), रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler), सनरूफ (Sun Roof), मूनरूफ़ (Moon Roof), आउटसाइड रियर व्यू मिरर (Outside Rear View Mirror), इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror) और रेन सेंसिंग वाइपर (Rain Sensing Wiper) जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं।

सेफ्टी के तौर पर Armada में टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor), क्रैश सेंसर (Crash Sensor), इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning), ऑटोमैटिक हेडलैंप (Automatic Headlamps), EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control), फॉलो मी हेडलैंप (Follow Me Home Headlamps), रियर कैमरा (Rear Camera), स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक (Speed Sensing Auto Door Lock) और 360 View Camera दिया जाएगा।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।