स्पोर्ट्स/कम्यूटर बाइक सेगमेंट में तूफान उड़ा रही बजाज कंपनी ने पिछले महीने अपने एक पुराने मॉडल Bajaj 200F को नए अवतार में पेश किया था। पिछले महीने हुई सेल्स में इस बाइक नई बेहतर प्रदर्शन किया था और इसी को देखते हुए कंपनी Bajaj Pulsar 150 के एक नए वैरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। इसके आने से जाहिर तौर पर स्पोर्ट्स बाइक की रेंज में बढ़ोत्तरी होगी। पल्सर 150 में दी जाने वाली खूबियां काफी हदतक पहले की ही तरह होने वाली हैं, इसके लुक में बदलाव देखने को मिलेगा। मौजूदा मॉडल में,
Bajaj Pulsar 150 स्पेसिफिकेशन
Bajaj Pulsar 150 में 149.5 cc का 4-Stroke, 2-Valve, Twin Spark BSVI Compliant DTS-i FI Engine मिलता है। ये इंजन 8500 rpm पर 14 PS की पावर और 6500 rpm पर 13.25 Nm का टॉर्क पैदा करता है। Wet, Multi Plate क्लच के साथ मिलने वाले 5 गियर बॉक्स रफ़्तार का पूरा मजा देने वाले हैं। इसे स्टार्ट करने के लिए केवल सेल्फ स्टार्ट की सुविधा मिलती है। सिंगल चैनल एबीएस के साथ रियर और फ्रंट टायर में मिलने वाला डिस्क ब्रेक सेफ्टी के लिहाज से काफी जरुरी हो जाता है। 47.5 kmpl माइलेज का दावा लेकर आने वाली पल्सर 150 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Bajaj Pulsar 150 फीचर्स
पल्सर 150 में मिलने वाले फीचर्स को क्लासिक के साथ एडवांस रखने की कोशिश हुई है, इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज और LED Tail Light शामिल हैं। स्प्लिट सीट, पैसेंजर फुटरेस्ट, पास स्विच, इंजन किल स्विच, बॉडी ग्राफिक्स के साथ डिजिटल क्लॉक भी दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: मात्र 5,000 रुपये में आपकी होने के लिए तैयार है Honda City, आने वाली हैं पापा की परियां
Bajaj Pulsar 150 डायमेंशन
Bajaj Pulsar 150 की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 2035 mm, 750 mm और 1115 mm है। 165 mm ग्राउंडक्लीयरेन्स, 1345 mm लंबा व्हील बेस और 150 kg वजन के साथ इसे ड्राइव करना आसान हो जाता है।
Bajaj Pulsar 150 कीमत
Bajaj Pulsar 150 का मौजूदा मॉडल 1.18 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है, जोकि ऑन रोड 1.21 लाख रुपये तक जा सकती है। इसमें 11,833 रुपये RTO और 6,799 रुपये Insurance चार्ज भी शामिल है, अपने शहर में बाइक की ऑन रोड कीमत जानने के लिए शोरूम जा सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी