इस साल लॉन्च होने वाली कारों में एक नाम kia seltos का भी शामिल है, कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किए गए एक वीडियो ने सभी को उत्साहित कर दिया है। इस वीडियो में kia seltos का नाम देखने को मिल रहा है साथ ही “One Day To Go” आ रहा है, यानी की बस एक दिन और। इस वीडियो को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की, कंपनी kia seltos को अगले 24 घंटे में लॉन्च कर सकती है।
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें की kia seltos को पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चूका है और अबतक की जानकारी के मुताबिक kia seltos को facelift वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। इस खबर के आने से पहले ही कंपनी ने देश में अपनी सबसे सफल कार kia seltos के 5 लाख यूनिट सेल्स की ख़ुशी साझा की थी और अब kia seltos facelift को लेकर ख़बरें सामने आ रही हैं। ऑटोमोबाइल जानकारों के मुताबिक किआ मोटर्स की ओर से सेल्टोस फेसलिफ्ट को कल की तारीख में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि बुकिंग और डिलीवरी बाद में शुरू की जाएगी।
2023 Kia Seltos फेसलिफ्ट के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। एलईडी डीआरएल के साथ एक बड़ा और नया फ्रंट ग्रिल शामिल है। साथ ही नए डिज़ाइन वाला फ्रंट बम्पर, नई फॉक्स स्किड प्लेट और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप मिलेगा। कार के इंटीरियर में काफी कुछ नया और एडवांस मिलने वाला यह। इसमें 10.25 इंच की दो स्क्रीन के साथ एक ट्विन डिस्प्ले सेटअप है साथ में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। दूसरे इंफोटेनमेंट सिस्टम में Android Auto और Apple CarPlay जैसे फीचर्स हैं। वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, रियर एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट और 360 डिग्री कैमरा इसके अपडेट्स में होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: Killer अवतार में लॉन्च हुई Honda Elevate, फीचर्स देख Creta को लगा सदमा
अन्य फीचर्स और सेफ्टी के लिए इसमें पैनोरमिक सनरूफ और ADAS, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कार स्टेबिलिटी सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट शामिल होंगे। बात स्पेसिफिकेशन की करें तो किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, ये 115hp पावर और 144nm टॉर्क जेनेरेट करता है।
वहीं 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन में 116hp की पावर और 250nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता है। कार में एक टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाना है, ये 1.5 लीटर यूनिट होगा जो 160 hp पावर और 253 Nm टॉर्क पैदा करेगा इसे 6 स्पीड iMT या 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। kia seltos facelift के आने से Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder और MG Astor जैसी कारों के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी