क्या सच में लॉन्च होने जा रहा है Hero Splendor Plus 150 cc, अगर हां तो ये हो सकते हैं फीचर्स

hero-splendor-plus-150-cc

घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटर कंपनी अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। दरअसल कंपनी अपने सबसे प्रसिद्ध बाइक Hero Splendor Plus के इंजन को अपडेट करने जा रही है और कंपनी के सूत्रों की मानें तो इसने अब यह बाइक आपको 150cc की देखने को मिल सकती है। यानी कि अब इसे एक कमयूटर नहीं बल्कि स्पोर्ट्स बाइक के कैटेगरी में भी गिना जा सकता है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि युवाओं के बीच में इस बाइक की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इसके इंजन पावर को बढ़ाया गया है।

हालांकि कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि इस नई बाइक का काम शुरू हो चुका है। फिलहाल आगे की खबर में हम आपको इसी बाइक में होने वाले अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Hero Splendor Plus 150 cc की इंजन कैसी होगी?

जैसा कि ऊपर ही बताया गया था हीरो कंपनी के इस बाइक में 149.6 cc की इंजन देखने को मिल सकती है। साथ ही इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि इंजन पावर बढ़ाने के बाद इसकी स्पीड बढ़ जाएगी और इससे खतरा ज्यादा होता है। इसके इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें एयर कूलिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Activa 7G से पहले पेश है Epluto 7G Pro, 120km रेंज के साथ मिलती है 40,000 किमी की वारंटी

Hero Splendor Plus 150 cc की माइलेज कैसी होगी?

मौजूदा हीरो स्प्लेंडर प्लस के मुकाबले इसकी माइलेज कम होने वाली है क्योंकि इसके इंजन पावर को बढ़ा दिया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि यह बाइक लगभग 50-55 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।

Hero Splendor Plus 150 cc की फीचर्स कैसी होगी?

Hero मोटर कंपनी इस नए अपडेट के साथ इस बाइक में एवीएस सिस्टम, फ्युल गेज, और USB मोबाइल चार्जर जैसी कुछ और फीचर्स जोड़ सकती है। वहीं, कुछ बेसिक फीचर्स के मद्देनजर इसमें स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर,  डिजिटल टैकोमीटर, और इंजन ऑफ – ऑन बटन जैसे कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Hero Splendor Plus 150 cc की कीमत क्या होगी?

फिलहाल, जो हीरो स्प्लेंडर प्लस बिक रही है उसके मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। एक्सपर्ट्स की मानें तो इसके शुरुआती कीमत लगभग 90,000 रुपए (एक्स शोरूम) हो सकती है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।