कोरिया से भारत पहुँचने वाली है 40 लाख रुपये और 3800 CC इंजन वाली Hyundai Palisade!

Hyundai Palisade

तेजी से बढ़ते कार बाजार में एक के बाद एक गाड़ियों को लॉन्च किया जा रहा है, कंपनियों को ये पता है की आने वाले समय में भारत एक बड़ा मार्केट बन सकता है उनके कारोबार के हिसाब से। ऐसे में नए वेरिएंट को लॉन्च करने का सिलसिला जारी रहने वाला है, अभी जो गाड़ी आपको दिख रही है ये Hyundai Palisade है। नए अंदाज में लॉन्च होने जा रही है इस कार में एक से बढ़कर एक खूबियां होंगी, कार को लॉन्च करने के लिए टेस्ट किया जाना बाकी है। इसके पूरा होते ही लॉन्च कर दिया जाएगा, कुछ बेसिक फीचर्स पहले ही जारी कर दिए गए हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में

SUV बॉडी पर आने वाली इस कार में कम्फर्ट का स्तर काफी उम्दा होगा, इसमें बड़े ही आराम से 5 लोग सफर कर सकते हैं, यानी की ये एक 5 सीटर कार है। इंटीरियर में आपको काफी कुछ एडवांस और स्मार्ट मिलने वाले हैं, लुक के हिसाब से इस गाड़ी ने बड़े-बड़े सूरमाओं के लिए चुनौती पेश की है। Palisade में 3800 सीसी के इंजन दिए जाने की बात सामने आ रही है, हालाँकि हम इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन जैसे ही कोई आधिकारिक सुचना मिलती है, वो आपके लिए लेकर आएंगे।

बेसिक खूबियों के तौर पर पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी खूबियां मिल सकती हैं। कीमत को लेकर अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक Hyundai Palisade को 40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Innova Crysta facelift 2023 हुई लॉन्च! माइलेज देखकर आप भी शोरूम भागने की…

सूत्रों से मिली सुचना के मुताबिक इस कार सबसे पहले कोरिया में लॉन्च किया जाएगा, उसके कुछ समय बाद इसे भारत में किया जा सकता है, हालंकि कहीं कहीं ये भी ख़बरें चल रही हैं की Palisade को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। ऐसी ही और भी गाड़ियां आने वाले दिनों में लॉन्च हो सकती हैं, जानकारों के मुताबिक ऐसी कारों के सफल होने की सम्भावना काफी कम होगी, क्योंकि हमारे देश में आज भी कम कीमत वाली कारों की डिमाडं अधिक है और ज्यादातर लोग मिडिल क्लास के अंदर आते हैं

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।