नए और एडवांस र्फ फीचर्स की बढ़ती डिमांड ने कार मेकर कंपनियों को मजबूर कर दिया है, देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता Hyundai लगातार अपनी कारों को अपडेट कर रही है। अभी हाल ही में हुंडई ने अपनी creta के एडवेंचर मॉडल को लॉन्च किया था, जिसके बाद Venue के फेसलिफ्ट मॉडल को भी आज लॉन्च कर दिया गया है। अभी जो कार आप देख रहे हैं ये जल्द ही नए अपडेट के साथ आने वाली Hyundai Alcazar है। कंपनी की बाकी गाड़ियों की तरह अलकाज़ार को भी स्मार्ट बनाया जाने वाला है। आइए बताते हैं क्या कुछ नया लेकर आ सकती है ये कार और क्या खास मिलता है मौजूदा मॉडल में।
Hyundai Alcazar इंजन
कार के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया जाने वाला है, इसे नए एमिसन स्टैंडर्ड BS VI 2.O के मुताबिक अपडेट किया जाएगा। इस इंजन में 4000 आरपीएम पर 113.98bhp की पावर और 1500-2750 आरपीएम पर 250Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। इसे छह स्पीड आटोमेटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Hyundai Alcazar एक्सटीरियर
पावर अडजस्टेबल रियर व्यू मिरर (Power Adjustable Rear View Mirror), इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror), रियर विंडो वाइपर (Rear Window Wiper), रियर विंडो वॉशर (Rear Window Washer), रियर विंडो डिफॉगर (Rear Window Defogger), अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), टिंटेड ग्लास (Tinted Glass), रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler), सनरूफ (Sun Roof) और मूनरूफ़ (Moon Roof) मिल जाता है।
ये भी पढ़ें: Tata Nexon facelift, Hyundai Venue और Kia Sonet में कौन किसपर भारी, देखें यहां
Hyundai Alcazar सेफ्टी फीचर्स
क्रैश सेंसर (Crash Sensor), इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning), EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिल्टी कंट्रोल (Electronic Stability Control), ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats), टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम (Vehicle Stability Control System), पसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), साइड एयरबैग (Side Airbag-Front), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), सेंट्रल लॉकिंग पावर (Central Locking), पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks) और एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm) जैसे फीचर्स पहले की तरह जारी रहने वाले हैं।
कार की कीमत 16.77 – 21.23 लाख रूपए के बीच है, नए मॉडल की कीमत थोड़ी अधिक होने वाली है। कंपनी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक Alcazar के नए मॉडल को इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी