Killer अवतार में लॉन्च हुई Honda Elevate, फीचर्स देख Creta को लगा सदमा

honda-elevate

लंबे समय बाद जापानी कंपनी Honda ने वापसी करते हुए अपनी एक नई कॉम्पैक्ट suv, Honda Elevate को पेश कर दिया है। ये कार सबसे पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, उसके बाद अन्य देशों में इसे लॉन्च किया जाएगा। Honda Elevate के आने से Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Astor और Toyota Hyryder जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

बेहद ही आकर्षक डिज़ाइन के साथ पेश की गई Elevate से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं और इसकी सफलता ही Honda का भारतीय suv मार्केट में भविष्य तय करेगी। कार की बुकिंग अगले महीने शुरू होगी और फेस्टिव सीजन से इसकी डिलीवरी भी होने लगेगी। बात डायमेंशन की करें तो होंडा एलेवटे 4312 mm लंबी, 1719 mm चौड़ी और 1650 mm ऊंची है। इसके साथ 2650 mm लंबा व्हील बेस और 220mm ग्राउंड क्लीयरेन्स मिलने वाला है।

Honda Elevate में स्लीक हेडलैम्प्स, हेडलाइट्स प्लेसमेंट और LED DRLs, आकर्षक फ्रंट बम्पर, आगे और पीछे स्किड प्लेट्स, ब्लैक्ड-आउट पिलर्स, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स के साथ फंक्शनल ORVMs, रूफ रेल्स, शार्क- फिन एंटीना, रियर स्पॉइलर, सिंगल पैन सनरूफ और एजी टेल लैंप्स मौजूद हैं। ये जहीर तौर पर कार के लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं। वहीं इंटीरियर में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के लिए सपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग व्हील जैसी विशेषताएं मिलने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti Engage के फ्रंट ग्रिल की तस्वीर हुई वायरल, innova hycrosss से लिए जा सकते हैं इसमें…

कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इसे 5th जनरेशन Honda City सेडान के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी नई ट्विन-कैम 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 121ps की पावर और 145nm का पीक टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स शामिल हैं।

honda-elevate

सेफ्टी के तौर पर कार में होंडा का ADAS, कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CMBS), रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लेनवॉच, रियर सीट रिमाइंडर, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाई स्पीड अलर्ट, ऑटो क्रश नोटिफिकेशन, कार स्टेटस, रिमोट ऑपरेशंस, कार लोकेशन, टायर डिफ्लेशन अलर्ट, फाइंड माई कार, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम (LKAS), ऑटो हाई-बीम लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन आदि शामिल हैं।

honda-elevate

Honda Elevate के डीजल मॉडल को लेकर अबतक कोई भी ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन एक बात ये सामने आई है की कंपनी 2030 तक देश में 5 SUV गाड़ियां लॉन्च करेगी और 2040 तक पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी से चलने वाली गाड़ियों के साथ चलेगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।