प्रीमियम SUV सेगमेंट में जल्द ही लॉन्च होने जा रही Honda Elevate को लेकर इस समय काफी बातें चल रही हैं। लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जारी कर दिया गया है, इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इन्हीं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलने वाली है। चलिए शुरू से जानते हैं की क्या है Honda Elevate में खास और क्यों इसे खरीदने चाहिए।
स्पेसिफिकेशन्स
Honda Elevate में 1498 सीसी का 1.5L i-VTEC DOHC Petrol with VTC इंजन दिया गया है, जोकि 6600 आरपीएम पर 119.35bhp की पावर और 4300 आरपीएम पर 145nm देने वाला है। कार में Direct Injection फ्यूल सप्लाई सिस्टम और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा जाने वाला है। कार के इंजन ने टेस्टिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया है, जोकि सफर में सहूलियत लेकर आने वाला है।
डायमेंशन
Honda Elevate डायमेंशन के मामले में भी बेहतर होने वाली है, इसकी लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 4312mm, 1790mm और 1650mm है। 458 लीटर का बूटस्पेस लंबे सफर के लिए बेहद ही शानदार होने वाला है, 5 सीटर ये कार हर लिहाज से बेहतर बनाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Yamaha Aerox 155 की बैंड बजाने आ रहा है Hero Maxi, मिलेगा Xtreme 160R 4V का इंजन!
फीचर्स
Honda Elevate में मिलने वाले फीचर्स नए और एडवांस हैं, इसमें खास तौर पर कम्फर्ट के लिए काम किया गया है। शुरुआती तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक Honda Elevate में
- पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front)
- हीटर (Heater)
- अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering)
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control)
- रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp)
- रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest)
- अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest)
- हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स (Height Adjustable Front Seat Belts)
- क्रूज कंट्रोल (Cruise Control)
- पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear)
- एयर कंडीशनर (Air Conditioner)
- पार्किंग सेंसर (Parking Sensors)
- पावर स्टीयरिंग (Power Steering)
- लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light) और
- एक्सेसरी पावर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet) की सुविधा दी जाने वाली है।
कीमत
जानकारी के मुताबिक Honda Elevate को भारतीय मार्केट में कम से कम 12 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जाने वाला है, हालांकि लॉन्च के वक़्त इसमें बदलाव भी संभव है। ये कार अगस्त के अंत तक लॉन्च हो सकती है, इसके साथ कई अलग-अलग ऑफर्स भी जारी किए जाने वाले हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी