Hyundai Creta की खटिया खड़ी करने आ रही है Honda Elevate, दिल्ली के लड़के दूर से…

honda-elevate

मौजूदा समय की सबसे चर्चित अपकमिंग suv कार Honda Elevate को लेकर रोज कोई न कोई जानकारी सामने आ रही है। 6 जून को आधिकारिक तौर पर भारत से ग्लोबल ऑटो बाजार में दस्तक देने वाली इस कार से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। होंडा के पास पहले से जापान में एक कॉम्पैक्ट suv, Honda Vezel मौजूद है, इसे भारत में लॉन्च हुई HR-V की तर्ज पर बनाया गया है वहीं Honda Elevate सभी देशों के लिए नई होगी और फीचर्स में भी काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

ELEVATE को Honda Vezel के तर्ज पर बनाया जा सकता है ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसकी लंबाई 4340mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1582mm है साथ ही 2610mm लंबा व्हीलबेस भी है। होंडा एलिवेट की लंबाई लगभग 4.4 मीटर, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई लगभग 1650mm हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो Honda Elevate अपने प्रतिद्वंदियों Hyundai Creta और Kia Seltos से साइज में बड़ी हो जाएगी। इसके आने से बड़े-बड़े प्लेयर्स की हालत ख़राब हो सकती है।

कार के स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी तक जो बातें सामने आईं हैं, उनके मुताबिक इसमें 119bhp की पावर और 149nm का टॉर्क जेनेरेट करने वाला 1.5L 4-cylinder पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। वहीं ट्रांसमिशन के तौर पर 6 स्पीड मैन्युअल या फिर CVT की सुविधा मिल सकती है। आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में लॉन्च हुई Honda की एक कार में CVT ट्रांसमिशन दिया गया था और ये वहां के ग्राहकों को काफी पसंद भी आया, ऐसे में Honda Elevate को भी इसी के साथ जोड़ा जा सकता है।

कार में फीचर्स काफी एडवांस होने वाले हैं, इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटर, रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा, ADAS, रियर डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रैश सेंसर, ऑटो हेडलैंप, अडजस्टेबल स्टर्रिंग और 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस दिया जा सकता है। बेसिक फीचर्स के तौर पर कार में पावर विंडोस फ्रंट, पावर विंडोस रियर, पावर बूट, बूट लाइट, रिमोट ट्रंक ओपनर, क्रूज कंट्रोल, एयर कंडीशनर, सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और एबीएस के साथ EBD की सुविधा मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: 25,000 रुपये में शुरू हुई Harley-Davidson X440 की बुकिंग, लड़कियों की अलग लाइन लगने…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda Elevate को 12 से 15 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, इसके साथ कंपनी कुछ बेहतरीन ऑफर्स भी जारी कर सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।