हाल में लॉन्च हुई Hero Xtreme 160R 4V और साल के अंत में आने वाली Hero Karizma को देखकर एक बात तो साफ है की हीरो कंपनी अब अपना फोकस कम्यूटर के साथ-साथ प्रीमियम सेगमेंट में लगा रही है। प्रीमियम सेगमेंट में सिर्फ बाइक्स ही नहीं, बल्कि स्कूटर्स को भी शामिल किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है, इस खबर के मुताबिक हीरो कंपनी जल्द ही अपने Hero Maxi स्कूटर को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है। पिछले महीने ही इस स्कूटर का एक डिज़ाइन सामने आया था, जिसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है की इसका इंजन और लुक हीरो की बाकी स्कूटर्स से तगड़ा और दमदार होने वाला है।
जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें ये देखा जा रहा है की Hero Maxi में led लाइट्स का सेटअप दिया जाने वाला है। इसके अलावा एग्जॉस्ट भी उपर की तरफ है, जैसा की स्पोर्ट्स बाइक में देखा जाता है। शार्प टर्न इंडिकेटर, फ्लैट हेडलैंप जैसे और भी कई बेहतरीन फीचर्स इस स्कूटर को बाकी सभी से खास बनाने वाले हैं।
फीचर्स
Hero Maxi में एडवांस फीचर्स के तौर पर इग्निशन अलर्ट (ignition alert)
SoS alert,
क्रैश सेंसर (accident/crash alert),
टोपल अलर्ट (topple alert),
ओवर स्पीड अलर्ट (over-speed alert),
थेफ़्ट अलार्म ( theft alerm),
बैटरी रिमूवल अलर्ट (battery removal alert),
geofence alert और
रिमोट इम्मोबिलाइज़र (remote immobilization) जैसी खूबियां दी जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: आ गया शोरूम जाने का वक़्त, क्योंकि सामने आ चुकी है Hero Xtreme 160R 4V के प्रो मॉडल की कीमत
स्पेसिफिकेशन
Hero Maxi में दिया जाने वाला एयर कूल्ड इंजन Hero Xtreme 160R 4V से लिया जा सकता है, इस इंजन में 15hp की पावर और 14nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता है। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Yamaha Aerox 155 से हो सकता है, Aerox 155 में लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, ये 15ps की पावर और 13.9nm का टॉर्क जेनेरेट करता है।
कीमत
1.45 लाख रुपये की एक्स–शोरूम किमत में आने वाला Yamaha Aerox 155 अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। वहीं Hero Maxi की कीमत 1.20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, ये कीमतें ऑन रोड के हिसाब से आपके शहर में बदल भी सकती हैं। Aerox 155 के बारे में बाकी की जानकारी भी जल्द ही सामने आ सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी