29 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है Hero Karizma XMR, ये हो सकती कीमत

karizma-xmr

हीरो मोटरकॉर्प की दमदार बाइक्स में शामिल रही Karizma वापसी करने जा रही है, इस बाइक के एक टीज़र को कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। इस टीज़र में ये साफ देखा जा सकता है की बाइक का डिज़ाइन बेहद ही आकर्षक है, टीज़र में दिख रही बाइक पिले रंग की है। जबकि लॉन्च के बाद इसके अन्य कलर्स भी उपलब्ध होने वाले हैं।

इस टीज़र के साथ ही कंपनी ने ये भी कन्फर्म कर दिया है की बाइक का पूरा नाम क्या है और कब इसे लॉन्च किया जाने वाला है। तो आपको बता दें की करिजमा का पूरा नाम Karizma XMR होने वाला है और इसी महीने की 29 तारीख को इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक लॉन्च के एक-दो दिन के अंदर ही बाइक की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी और सितम्बर के अंत तक इसकी डिलीवरी भी शुरू हो सकती है।

लंबे समय से स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में अपना एक स्थितर स्थान ढूंढ रही Hero Motorcorp को Karizma XMR से काफी उम्मीदें हैं और जाहिर तौर पर कंपनी ये चाहेगी की जिस प्रकार भारत के लोगों ने हीरो की कम्यूटर बाइक्स को प्यार दिया है, ठीक उसी प्रकार इसे भी दें। बात कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की करें तो इसमें मिलने वाली खूबियां एडवांस होने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: Hyundai Creta फेसलिफ्ट को लेकर शुरू हुई चर्चा, इस कीमत में हो सकती है लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स एक मुताबिक Karizma XMR में लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा, ऐसा पहली बार होने जा रहा है की हीरो कंपनी अपनी किसी बाइक में लिक्विड-कूल्ड इंजन का प्रयोग करने वाली है। एडवांस फीचर्स के तौर पर बाइक में डीजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल की सुविधा दी जाने वाली है, इस डिस्प्ले में नेविगेशन, लोकेशन ट्रैकर, ब्लूथू कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, डिजिटल फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर और डीजिटल स्पीडोमीटर जैसी खूबियां दी जा सकती हैं।

स्पोर्ट्स बाइक होने की वजह से Karizma XMR के सेफ्टी स्तर का बेहतर होना भी बहुत जरुरी है, इसके लिए बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है। इसके होने से बाइक को कंट्रोल करना आसान हो जाएगा। बात रही कीमत की तो इसके बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है की हीरो कंपनी शुरू से ही अपनी किफायती बाइक्स के लिए जानी-जाती रही है और करिजमा भी किफायती हो सकती है, इसे दो लाख रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।