स्पोर्टी लुक में कहर बरपाती नजर आई Hero Glamour sports, क्या सोचा था भूल जाएंगे?

hero-glamour-sports

स्पोर्ट्स बाइक को पसंद करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में नई स्पोर्ट्स बाइक का होने भी आवश्यक है और इसकी जिम्मेदारी ली है Hero ने। Hero Motocorp ने अपनी कम्यूटर बाइक्स की रेंज में इजाफा करते हुए कुछ नई बाइक्स को लॉन्च करने का फैसला लिया है। स्पोर्ट्स बाइक का मतलब होता है शानदार डिज़ाइन और दमदार इंजन। अगर हीरो कंपनी अपनी बाइक के इंजन को दमदार बनाती है, तो कीमत भी बढ़ेगी और अगर डिज़ाइन में बदलाव किया जाता है तो इसका ज्यादा असर कीमत पर नहीं पड़ेगा। कीमत को कम बनाए रखने के लिए डिज़ाइन में बदलाव करना बेहतर हो सकता है।

आपके स्क्र्रीन पर मौजूदा Hero Glamour Xtec को पिछले साल लॉन्च किया गया था और अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक ये बाइक स्पोर्ट्स बॉडी पर आने वाली है। जी हाँ, हीरो ग्लैमर को स्पोर्ट्स अवतार में बनाया जा सकता है। इसके इंजन की ताकत सभी को पता है, बस लुक को थोड़ा बेहतर बना दिया जाए तो बड़ी संख्या में कस्टमर्स का रुख इसकी ओर होने लगेगा।

Hero Glamour Xtec से पहले Bajaj कंपनी की Pulsar 125 को इस प्रकार से पेश किया गया था। ये बाइक है तो कम्यूटर सेगमेंट की लेकिन लुक के मामले में ये बड़े-बड़े सूरमाओं को ललकारती है। ठीक इसी प्रकार Glamour Xtec को भी लॉन्च किया जा सकता है, जहां तक बात इसमें मिलने वाले फीचर्स की है तो, ये पहले की ही तरह होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Shine 125 2023 हुई लॉन्च, विदेशी फीचर्स के साथ देशी लुक का तड़का देगा कश्मीर वाली फील

मौजूदा मॉडल में 124.7 cc डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाला Air cooled 4 stroke इंजन मिलता है। ये 7500 आरपीएम पर 10.84 PS की पावर और 6000 आरपीएम पर 10.6 Nm का टॉर्क देता है। 60kmpl माइलेज का दावा लेकर आने वाली इस बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है, ये आपकी सेफ्टी सुनिश्चित करता है।

नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, DRLs और फ्यूल गेज जैसी सुविधाएं पहले के मुकाबले और भी बेहतर होने वाली हैं। यहां एक बात ये भी कही जा रही है की बाइक को स्टार्ट करने के लिए केवल सेल्फ स्टार्ट की सुविधा मिलेगी, जबकि मौजूदा मॉडल में किक भी दिया जाता है। कीमत के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।