Mahindra Scorpio N 2023 के फीचर्स हुए लीक! अभी तक कुछ नहीं हुआ, लेकिन अब सभी…

mahindra-scorpio-n-2023

टॉप सेलिंग suv कार Mahindra Scorpio N ने फिर बिक्री के आंकड़े से सभी को हैरान कर दिया है, पिछले महीने स्कार्पियो महिंद्रा एंड महिंद्रा की टॉप सेलिंग कार रही है और आगे भी इसे लेकर ऐसे ही कुछ आंकड़े सामने आने वाले हैं, ऐसा इलसिए क्योंकि कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक आज भी कस्टमर जमकर इसे बुक कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने भारी डिमांड पर कार में कुछ बदलाव करने वाली है, ये बदलाव केवल बेसिक स्तर पर नहीं होगा, बल्कि आपको एक नई कार देखने को मिलेगी।

जी हां, हम बात कर रहे हैं Mahindra Scorpio N फेसलिफ्ट के बारे में, ये कार जल्द ही देखने को मिलने वाली है। कार के मौजूदा इंजन को जारी रखा जाने वाला है, हालांकि अन्य स्पेसीफिकेशन्स में चेंज देखने को मिलेगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये कार नए अंदाज में सभी के दिलों को जीतने वाली है, इसकी कुछ खूबियां पहली बार देखने को मिलने वाली हैं।

मौजूदा मॉडल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Mahindra Scorpio N में 2198 सीसी का mHawk का इंजन मिलता है, ये इंजन 172.45bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। छह स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ कार को ड्राइव करने में आसानी होने वाली है।

ये भी पढ़ें: Hyundai की इस माइक्रो एसयूवी के लिए मची लूट, शोरूम में भीड़ देख चकराया माथा!

स्कॉर्पिओ के फ्रंट में Double Wishbone Suspension with Coil over Shocks with FDD & MTV-CL और रियर में Pentalink Suspension with WATT’s Linkage with FDD & MTV-CL सस्पेंशन मिलता है। इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग को टिल्ट वे में एडजस्ट कर सकते हैं। बात सेफ्टी की करें तो ब्रेकिंग सिस्टम को अपडेट किया जा सकता है, अभी दोनों साइड में Ventilated Disc ब्रेक मिलता है।

नए मॉडल में गियर शिफ्ट इंडिकेटर (Gear Shift Indicator), रियर कर्टेन (Rear Curtain), लगेज हुक (Luggage Hook), ऑटोमैटिक हेडलैंप (Automatic Headlamps), स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री (Smart Access Card Entry), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), ग्लोव बॉक्स कूलिंग (Glove Box Cooling), रियर ac वेंट्स (Rear AC Vents), सीट लुम्बर सपोर्ट (Seat Lumbar Support), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), एयर कंडीशनर (Air Conditioner) और हीटर (Heater) जैसी खूबियां कार को खास बनाने वाली हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।