Suzuki Gixxer: दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी, सुजुकी जल्द ही अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Gixxer को एक नए प्लेटफार्म पर बना रही है। दरअसल, कंपनी के सूत्रों की मानें तो सुजुकी मोटर कंपनी की यह इकलौती ऐसी बाइक है जिसे फिलहाल सबसे ज्यादा जानी जा रही है। काफी समय से कंपनी ने इस बाइक को अपडेट नहीं किया है इसलिए बताया जा रहा है कि अबकी बार कंपनी इसे अलग प्लेटफार्म पर बना रही है। बताया जा रहा है कि इसके मॉडल और फीचर्स में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता है।
सूत्रों की माने तो कंपनी इस नए अपडेट के साथ इस बाइक को कुल 2 वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि इसकी मॉडल क्रमश: स्पोर्ट्स और कमयूटर बाइक की तरह हो सकती है। फिलहाल, आगे की खबर में हम इस बाइक में आने वाली तमाम चीजों के बारे में जानेंगे।
Suzuki Gixxer की इंजन
मौजूदा बाइक के तरह ही इस अपडेटेड बाइक में भी आपको 154.5 cc की BSVI P2 इंजन देखने को मिल सकती है। हालांकि, इस अपडेट के साथ इसमें राइडिंग मोड जोड़े जा सकते हैं। साथ ही इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें, इस बाइक में आपको सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन दिया जा सकता है।
Suzuki Gixxer (Update) की माइलेज
फिलहाल, कंपनी ने इसके इंजन को बदलने को लेकर कोई बात नहीं कही है, इसलिए इसकी माइलेज भी पहले की तरह लगभग 45-50 kmpl तक हो सकती है। वहीं, इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी लगभग 12 लीटर की हो सकती है। हालांकि मौजूदा बाइक में भी कुछ इसी प्रकार देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें: 374 शब्दों में समझें Maruti XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल्स
Suzuki Gixxer (Update) की फीचर्स
मौजूदा बाइक के मुकाबले इसकी फीचर्स अपडेट की जा सकती है। जिसमें आपको डबल चैन एबीएस, नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, एलईडी टेल लाइट, फ्यूल गेज, और फोन बैटरी लेबल डिस्प्ले जैसी कुछ नए फीचर्स और पुराने देखने को मिल सकती है।
Suzuki Gixxer (Update) की कीमत
क्योंकि इसके फीचर्स और मॉडल में बदलाव किए जा सकते हैं, इसलिए इसकी कीमत मौजूदा बाइक के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है। यानी कि इसके शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.60 लाख रुपए हो सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी