भारतीय बाजार में मौजूदा कार मॉडल्स को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। सबसे पहले टाटा मोटर्स (TATA Motors) फिर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और अब हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भी इसी रास्ते पर चलते हुए अपनी क्रेटा (Creta) को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में हरियाणा के करनाल में लीक हुई तस्वीरों में Creta ev को चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया है। Creta ev की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। इस खबर के आने से भारतीय कस्टमर Creta electric का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Creta EV डिज़ाइन
Creta EV कार को ICE (Internal Combustion Engines) मॉडल से अलग डिज़ाइन देने के लिए फ्रंट और रियर दोनों ही बंपर में बदलाव किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार कार का डिज़ाइन काफी हदतक Creta Facelift से मिलने वाला है, जल्द ही इसकी आधिकारिक पुष्टि होने की संभावना है।
Creta EV स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है की Creta EV को भारत में बिकने वाली Kona ev के प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो कार में 327V आर्किटेक्चर के साथ 39.2kwh की बैटरी और 134bhp की पावर, 395nm का टॉर्क देने वाला मोटर दिया जा सकता है। kona ev को लेकर हुंडई मोटर्स ये दावा करती है की एक चार्ज में ये कार 450 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है, जोकि Creta EV में भी देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:तबाही फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Punch Camo 2023, अपने ही iCNG से पंगा लेकर भारत…
Creta EV फीचर्स
Creta EV में एडवांस फीचर्स के तौर पर पैनोरमिक सनरूफ (panoramic sunroof), पॉवर्ड ड्राइवर्स सीट (powered driver’s seat), वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स (ventilated front seats), इंफोटेनमेंट स्क्रीन (infotainment screen), डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले (digital driver’s display), कम से कम 6 एयरबैग्स, ADAS, पावर विडोस फ्रंट (Power Windows-Front), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), पावर बूट (Power Boot), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीरिंग (Adjustable Steering), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control), पावर स्टीयरिंग (Power Steering) और एयर कंडीशनर (Air Conditioner) दी जा सकती है।
Creta EV कीमत
बात करें Creta electric कार की कीमत की तो, ऑटोमोबाइल्स के जानकार अनुमान लगा रहे हैं की इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरु हो सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी