Ola की बैंड बजाने आ चुकी है Bajaj Chetak Pro, कीमत और रेंज देख हो जाएंगे हैरान

bajaj-chetak-pro

Bajaj Chetak Pro: बजाज मोटर कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। जिसे कंपनी Bajaj Chetak Pro के नाम से साल 2025 के दिसंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसको लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी के सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि एक बार इसका डिजाइन कन्फर्म हो जाए फिर कंपनी खुद ही इसकी पुष्टि करेगी। माना जा रहा है कि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की मौजूदा Bajaj Chetak के मुकाबले काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है।

फिलहाल, आगे की खबर में हम आपको इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित सभी जानकारियां देने वाले हैं। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या-क्या नई चीजे जोड़ी जा सकती है। जैसे कि इसमें आने वाली बैटरी, इसमें आने वाले फीचर्स और इसकी क्या कीमत हो सकती है।

Bajaj Chetak Pro की बैटरी और रेंज

कंपनी के सूत्रों की माने तो Bajaj Chetak Pro में आपको 5.1 kwh की बैटरी क्षमता दिया जा सकता है। आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 4.50 घंटे से लेकर 5.40 घंटे का समय लग सकता है। वहीं, अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाए तो इसे फुल चार्ज होने में लगभग 1.50 घंटे से लेकर 2.40 घंटे का समय लग सकता है। अगर रेंज की बात की जाए तो कंपनी के सूत्रों द्वारा माना जा रहा है कि एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 120-150 किलोमीटर तक की सफर तय कर सकती है।

Bajaj Chetak Pro की फीचर्स

कुछ खास फीचर्स के नाम पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपके मोबाइल कनेक्टिविटी ( ब्लूटूथ, वाई-फाई), नेवीगेशन, राइडिंग मोड, USB मोबाइल चार्जर, स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, और डिजिटल टैकोमीटर जैसी चीजे दी जाती है।

ये भी पढ़े: Top 5 SUVs of Mahindra: ये हैं महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे धाकड़ गाड़ियां, कीमत देख चौंक जाएंगे

Bajaj Chetak Pro की कीमत

माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसकी कीमत (एक्स शोरूम) लगभग 1.20 लाख रुपए हो सकती है। हांलाकि, यह कीमत बाद में बढ़ भी सकती है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।