18 अगस्त को भारत में लॉन्च हो रही है Audi Q8 e-tron, जानें इसके रेंज और फीचर्स

q8-e-tron

आजकल लागातार तरह तरह की नई एसयूवी और टू व्हीलर लॉन्च हो रहे हैं। और इसी बीच एक बार फिर से फेमस ब्रैंड ऑडी इंडिया ने 18 अगस्त को देश में अपने Audi Q8 e-tron और Q8 e-tron Sportback को लॉन्च करने की घोषणा की है। ये वाहन जर्मन ऑटो इंडस्ट्री के ऑल-इलेक्ट्रिक और ऑल-लक्जरी मॉडल के रूप में पेश किए जाएंगे। ई-ट्रॉन भारत में ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक वाहन थी और अब Q8 ई-ट्रॉन इसे बदल देगी।

ऑडी Q8 e-tron EV (ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन ईवी) अपनी ड्राइव तकनीक में कई सारे अपडेट का दावा कर रही है। इसका दावा है कि यह न केवल अपने परफॉरमेंस को बल्कि रेंज और चार्जिंग समय को भी बढ़ाएगा। Q8 ई-ट्रॉन और Q8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक दोनों ही मूल रूप से एक ही मॉडल हैं, लेकिन स्पोर्टबैक में एक स्वेप्टबैक रूफलाइन है जो इसे बेहतर ड्रैग को-एफिशिएंट बनाने में मदद करती है।

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन के डिज़ाइन में इसमें चेहरे पर आपको एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एक नया मोनोक्रोम 2डी ‘ऑडी’ लोगो, बड़े एयर इनटेक के साथ अपडेटेड फ्रंट बम्पर डिजाइन, नए सिरे से तैयार किए गए रियर बम्पर और अन्य अपडेट मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Hero Super Splendor के 2024 मॉडल की कांसेप्ट तस्वीर हुई वायरल, माइलेज के मामले में…

वहीं केबिन में ऑडी Q8 ई-ट्रॉन कई सारे फीचर्स के साथ लैस है। इसमें 16-स्पीकर बैंग और ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जिनमें मसाज और मेमोरी फंक्शन शामिल हैं। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 10.1-इंच मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, और एचवीएसी को कंट्रोल करने के लिए नीचे दूसरी स्क्रीन जैसी खासियत भी शामिल हैं।

इसके सबसे महत्वपूर्ण अपडेट में एक बहुत बड़े 114 kWh बैटरी पैक है, जिससे एक बार फुल चार्जिंग पर 500 किलोमीटर से ऊपर की रेंज मिलती है। यह डुअल-मोटर सेट अप को पावर देता है और मॉडल 408 बीएचपी का पावर और 664 एनएम का टॉर्क देता है। Q8 ई-ट्रॉन क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। अब मार्केट में इसके लॉन्च होने के बाद ग्राहकों में फिर से खलबली मचने वाली है। कार में मिलने वाली बाकी की खूबियां भी दमदार होने वाली है, बात रही कीमत की तो लॉन्च के वक़्त इसे आधिकारिक तौर पर जारी किया जाएगा। अगर आप भी ऐसी ही प्रीमियम कार खरीदने की सोच रहे हैं तो सही समय है Q8 e-tron को बुक करने का।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।