लॉन्च से पहले लीक हुए Activa 7G के फीचर्स, देखते ही लड़कियों ने बोला पापा यहीं चाहिए

honda-activa-7g

दुपहिया वाहन निर्माता हौंडा की ओर से एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Activa 7g लॉन्च कर सकती है। जी हां सही सुना आपने, अगर आप भी स्कुटर खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन इसको लेकर इंतजार कर सकते हैं। बता दें, जब भी कोई स्कुटर खरीदने की सोचता है तो उसके दिमागा में सबसे पहले Activa का ही ख्याल आता है। इसीको देखते हुए कंपनी भी इस स्कुटर को अपडेट करती रहती है।

दिन पर दिन भारतीय बाजार में नई-नई स्कुटर लॉन्च हो रही है। बावजुद इसके Honda Activa 6g के सेल्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। फिलहाल, इस खबर में हम आपको इस नई Honda Activa 7g में आने वाले फीचर्स, इंजनं माइलेज से लेकर कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

Honda Activa 7g में आने वाले फीचर्स

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Honda Activa 7g में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (जो आपके फ़ोन से कनेक्ट होकर कॉल व मेसेज आने पर आपको अलर्ट करेगा), USB मोबाइल चार्जर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, और डिजिटल क्लॉक, जैसी फीचर्स देखने को मिल सकती है।

Honda Activa 7g में आने वाला इंजन

हौंडा की इस स्कुटर में आपको 109.5 cc के साथ BSVI में देखने को मिल सकती है ,जो कि 7.730 bhp की पावर देने की क्षमता रखता है। बता दें, कि यह स्कुटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आ सकता है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Honda Activa 7g माइलेज

माइलेज की बात की जाए तो इससे पहले वाला वेरिएंट यानी Activa 6g 48 kmpl की माइलेज देता था। लेकिन इस नई वेरिएंट में आपको 5.5 लीटर का फ्युल टैंक दिया जा रहा है। और कयास लगाया जा रहा है कि यह स्कुटर भी लगभग 46 kmpl की माइलेज देने सक्षम हो पाएगी।

Honda Activa 7g कीमत

कंपनी के सूत्रों की माने तो Honda Activa 7g की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वहीं, एक्सपर्ट्स की मानें तो कीमत की शुरुआती 81,500 रुपये (एक्स शोरुम) से हो सकती है।

Honda Activa 7g कब होगी लॉन्च

जैसा कि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है Honda Activa 7g को इस साल के अंत तक या अलगे साल के शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।