10 new cars in India: ये हैं भारत में लॉन्च होने वाली 10 नई गाड़ियां! मात्र 11 हजार रुपये में…

upcoming-car

कार खरीदने का सपना देख रहे भारतीय कस्टमर्स के लिए ये आर्टिकल मददगार शाबित होने वाला है, आज हम आपको देश में लॉन्च होने वाली 10 नई कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके सपने को पूरा कर सकता है। इस लिस्ट में दी गईं कुछ कारों को मई महिने में ही लॉन्च किया जा सकता है, कुछ कारों को दिवाली तक लॉन्च किया जा सकता है।

1: Maruti Suzuki Jimny

Maruti Suzuki की 5 Door 7 सीटर ऑफ़-रोडिंग suv की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस महीने के लास्ट तक लॉन्च लॉन्च हो सकती है। इसके आने से Mahindra Thar को चुनौती मिलने वाली है। इस कार में 1.5L का K15 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105ps की पावर और 134.2nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Jimny में ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन मिलने वाला है।

2: Kia Seltos Facelift

किआ मोटर्स अपनी इस कार को लॉन्च करने के लिए काफी समय से प्लानिंग कर रही है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में अमेरिका में लॉन्च हुआ सेल्टोस का ग्लोबल मॉडल कुछ बेसिक बदलावों के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कार में पैनोरोमीक सनरूफ के तौर पर एक नए फीचर को जोड़ा जा सकता है साथ ही इसमें ADAS (Advanced driver-assistance system) जैसा एडवांस फीचर भी मिल सकता है।

3: Maruti Suzuki Premium MPV

मारुती सुजुकी Toyota मोटर्स के साथ मिलकर एक नई कार (Premium MPV) पर काम कर रही है। इसे जून 2023 के अंत या फिर जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के चेयरमैन RC भार्गवा ने कहा है की ये कार टोयोटा से सोर्स की गई MPV प्लेटफार्म पर आधारित होगा। इस कार को नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा। साथ ही ये भी कहा गया की, यह कार 23kmpl से अधिक का माइलेज देने में सक्षम होगी।

4: Honda Elevate

होंडा मोटर्स लंबे समय बाद अपनी एक नई SUV Honda Elevate के साथ भारतीय कार बाजार में वापसी कर रही है। इसे 6 जून को सबसे सामने पेश किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसमें इस कार का डिज़ाइन बेहद ही आकर्षक नजर आ रहा है।

5: Tata Nexon Facelift

टाटा मोटर्स अपनी सबसे सफल SUV Nexon के फेसलिफ्ट वेरिएंट को अगस्त 2023 में लॉन्च करने वाली है। कार में मिलने वाले फीचर्स नए अपडेट के साथ आ सकते हैं। नेक्सॉन फेसलिफ्ट 2023 में कुछ अपडेटेड फीचर मिलने वाले हैं, जिसमें टू स्पोक स्टीयरिंग, डिजिटल क्लाइमेट कंट्रोल पैनल मिलने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें सेफ्टी के लिए ADAS की सुविधा दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले सड़क पर उतरी Himalayan 450, KTM 390 एडवेंचर को लगा 440v…

6: Hyundai Exter

माइक्रो suv प्लेटफार्म पर आने वाली Hyundai Exter की बुकिंग मात्र 11 हजार रुपये में शुरू हो चुकी है। इसे पेट्रोल के साथ-साथ CNG फ्यूल इंजन पर भी लॉन्च किया जा रहा है। कार के कुछ बेसिक फीचर्स को भी जारी कर दिया गया है, जिसमें सनरूफ, H शेप्ड LED DRL और प्रोजेक्टर हेडलैंप शामिल हैं।

7: Citroen C3 Aircross

सिट्रोएन मोटर्स भी अपनी C3 मॉडल को अपडेट कर चुकी है और जल्द ही इसे नए डिज़ाइन के साथ Citroen C3 Aircross के नाम से लॉन्च किया जाएगा। 7 सीटर इस कार में इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, रियर AC वेंट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं।

8: Mahindra Thar 5-door

लंबे समय से लॉन्च की राह देख रही Thar 5-door को भी अगस्त 2023 तक लॉन्च करने की बात चल रही है। Thar 5-door के आने से Maruti Jimny को सीधी टक्कर मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों गाड़ियों में कुछ फीचर्स एक समान हो सकते हैं।

9: Force Gurkha 5-door

ऑफ़ रोडिंग कार सेगमेंट में Mahindra Thar 5-door और Maruti Suzuki Jimny के बाद अब बारी है Force Gurkha 5-door की, इस कार को काफी समय से लॉन्च करने की बात चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

10: Kia Carnival

भारतीय कार बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने में कामयाब रही किआ मोटर्स, जल्द ही नई Kia Carnival को लॉन्च कर सकती है। इसे अमेरिका में SEDONA नाम से पहले ही लॉन्च किया जा चूका है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।