भारत के दोपहिया मार्केट में यामाहा मोटर्स ने दो नई बाइक्स को लॉन्च किया है, इन बाइक्स के नाम Yamaha MT-03 और Yamaha YZF-R3 हैं। इसमें से R3 को पहले भी लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन कुछ साल पहले ही इसे मार्केट से हटा लिया गया था। अब इसे दोबारा नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि MT-03 एकदम नई और शानदार बाइक है। इन दोनों की कीमत क्रमशः 4.59 और 4.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में अपना दबदबा कायम रखने के लिए यामाहा ने दो नई बाइक्स को लॉन्च किया है, इन बाइक्स के फीचर्स आज की युवा पीढ़ी को आकर्षित करने वाले हैं। दोनों को एक ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, लेकिन डिज़ाइन में काफी कुछ अलग देखने को मिल रहा है। अगर आप भी इनमें से किसी को खरीदने की प्लानिंग में हैं तो नजदीकी डीलरशिप से बुकिंग कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स देखें तो MT-03 और YZF-R3 में 321 सीसी का डिस्प्लेसमेंट मिलता है, ये लिक्विड कूल्ड, पैरलल ट्विन इंजन के साथ आता है। इसमें 41bhp तक की पावर और 29.5nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। इस इंजन को छह स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यानी की राइड के दौरान रोमांच का स्तर बढ़ने वाला है।
ये भी पढ़ें: माइलेज की महारानी बनकर मार्केट में आ रही Hero Passion Plus 125 Es, फीचर्स में देगी सबको टक्कर
राइड को सुरक्षित बनाने के लिए बाइक्स में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों टायर्स पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। स्पीड में होने पर बाइक को पांच से आठसेकंड में कंट्रोल किया जा सकता है। आरामदायक सफर के लिए बेहतरीन सस्पेंशन भी दिया गया है। ऐसा बिलकुल नहीं है की Yamaha MT-03 और Yamaha YZF-R3 पर लोग टूटने वाले हैं, ऐसा इसलिए की मार्केट में इस रेंज और फीचर्स वाली अन्य बाइक्स हैं। हालांकि ये साफ तौर पर कहा जा सकता है की यामाहा नई चुनौती पेश करने वाली है।
अगर आप भी राइडिंग के शौक़ीन हैं और बाइक्स की तलाश में हैं तो यामाहा, tvs, ktm, कावासाकी और honda जैसी कंपनियों की ओररुख कर सकते हैं। इनके साथ एक कंपनी और जुड़ने वाली है, जिसका नाम बजाज ऑटो है। अगले साल बजाज पल्सर के 400 सीसी मॉडल को लॉन्च किया जा रहा है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी