TVS Apache 200 Racing Edition हुई लॉन्च, जल्द ही भारत में Raider के रेसिंग मॉडल…

tvs-apache-200-racing-edition

स्पोर्ट्स बाइक मार्केट की बड़ी कंपनियों में शामिल TVS मोटर्स ने अपनी सबसे सफल बाइक Apache के एक स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम है “TVS Apache 200 Racing Edition“, नए अंदाज में आने वाली इस बाइक में फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। साथ ही सेफ्टी के लिए भी नए उपाय किए गए हैं। स्थानीय डिमांड और पसंद को देखते हुए TVS Apache 200 के Racing Edition को सबसे पहले कोलंबिया में लॉन्च किया गया है और उम्मीद लगाई जा रही है की जल्द ही ये बाइक भारत में भी लॉन्च हो सकती है।

TVS Apache 200 से पहले Raider के रेसिंग एडिशन को भी लॉन्च क्या गया था। रेसिंग एडिशन में नए रंग, नया डिज़ाइन, स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है। Apache 200 जाहिर तौर पर आज की पीढ़ी को आकर्षित करने वाली है।

शुरुआती तौर पर जो तस्वीरें सामने आईं हैं, उनमे साफ देखा जा सकता है की इसे ब्लैक-ग्रे कलर में पेश किया गया है। रेड हेडलाइट के साथ इसकी खूबसूरती और भी आकर्षक नजर आती है, वहीं फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर, इंजन गॉर्ड और हेडलैंप काव्ल को भी ग्रे कलर से रंगा गया है। बाइक में रेसिंग एडिशन को ध्यान में रखते हुए digital speedometer, 0-60 timer, top speed recorder, upswept exhaust और Eurogrip Protorq SR radial tyres दिए गए हैं। ये जाहिर तौर पर सफर का मजा कई गुना बेहतर करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: भारत में दोबारा शुरू हुई Kia EV6 की बुकिंग, 5.2 सेकेंड में 100kmph की रफ़्तार लेकर…

197.75cc, Euro-3 compliant, single-cylinder, oil cooled इंजन ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है, इसमें 20.5ps की पावर और 18.1nm का टॉर्क देने की क्षमता है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जोकि रफ़्तार के लिए सबसे जरुरी है। 17 इंच अलॉय व्हील्स के साथ बाइक के फ्रंट और रियर टायर्स में क्रमशः 270mm और 240mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसकी मदद से बाइक को कंट्रोल करना आसान हो जाएगा।

tvs-apache-200-racing-edition

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में TVS Apache 200 के Racing Edition को न लॉन्च करके TVS Raider के रेसिंग एडिशन को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर जल्द ही कोई सुचना जारी की जा सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।