लॉन्च के 1 महीने 15 दिन बाद सामने आई Maruti Fronx की सच्चाई, 16 इंच के ड्यूल टोन…

maruti-fronx-

24 अप्रैल 2023 को लॉन्च हुई Maruti Fronx को लेकर जबरजस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस हिसाब से भारतीय कस्टमर इसे बुक कर रहे हैं, अगर ऐसा ही चलता रहा तो कार के लिए 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल सकता है। आपको बता दें की suv सेगमेंट में लॉन्च हुई Maruti Fronx की बुकिंग लॉन्च से पहले ही शुरू कर दी गई थी। आंकड़ों के मुताबिक अबतक इसके 25 हजार से अधिक यूनिट्स का आर्डर मिल चूका है और आगे भी ये जारी रहने वाला है।

चलिए जानते हैं Maruti Fronx में मिलने वाली खूबियों के बारे में, जो सभी को पसंद आ रही हैं। Maruti के NEXA शोरूम से बेची जा रही फ्रॉन्क्स में बड़े ही आराम से पांच लोग सफर कर सकते हैं। इसमें फीचर्स भी उम्दा स्तर के दिए गए हैं, कार में

Side and curtain airbags
All 3-point seat belts
Auto-dimming inside rearview mirror
Electronic Stability Program
Steering adjust – tilt and telescopic
Head up display
Fast USB Charging Sockets -Type A and C (Rear)
Suzuki Connect
Alloy wheels
Hill hold assist
360 degree camera
Automatic headlamps
Engine Start/Stop button और
Wireless Charger की सुविधा दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: जब 32 हजार में यहा मिल रही PULSAR, तो फिर शोरूम क्यों जाए

कंपनी ने Fronx को Maruti Baleno की ही तरह Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8.79 लाख रुपये से शुरू होकर 15.53 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। कार में एडवांस फीचर्स भी बेहतरीन दिए गए हैं, इसमें 360 डिग्री कैमरा, SmartPlay Pro+ touchscreen infotainment system, Apple CarPlay, Android Auto connectivity क्रूज कंट्रोल, UV cut glass, रियर AC वेंट्स, वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। LED हेडलैंप, LED tail lights, 16 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, स्किड प्लेट्स, सिल्वर रूफ रेल्स जैसे फीचर्स बाहरी लुक को आकर्षक बना देते हैं।

भारत में Maruti Fronx का सीधा मुकाबला Renault Kiger, Nissan Magnite, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300 और Tata Nexon जैसी तगड़ी suv गाड़ियों से होने वाला है। अगर आप भी नई कार लेने की प्लानिंग में हैं तो इनमें से भी चुन सकते हैं। अधिक जानकारी शोरूम में मिल जाएगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।