क्रूजर बाइक सेगमेंट में लॉन्च हुई Triumph Speed 400 को लेकर भारतीय कस्टमर्स में जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कंपनी से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक जिस हिसाब से बुकिंग मिल रही है, उसके मुताबिक वेटिंग पीरियड को 3 से 4 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बाइक की डिलीवरी जुलाई के अंत से शुरू होने की वाली है।
Triumph Speed 400 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में हो रही है और इसकी बिक्री अन्य देशों में भी की जाने वाली है। अगर आपको नहीं पता तो बता दें की Triumph कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj के साथ मिलकर Speed 400 को तैयार किया है। अधिकारीयों के मुताबिक उनकी पहली प्राथिमिकता ये है की भारतीय कस्टमर्स की डिमांड को पूरा किया जाए और उसके बाद इसे बाकी देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। अन्य देशों में यूनाइटेड किंगडम, ब्राजील और थाईलैंड का नाम सामने आ रहा है।
2.33 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुई इस बाइक के पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए छूट मिल रही है, इसके बाद आने वाले कस्टमर्स के लिए कीमत में 10 हजार रुपये तक की बढोत्तरी होने वाली है। आइए एक नजर इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर भी डालते हैं। 398.15 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली Triumph Speed 400 में Liquid-cooled, 4 valve, DOHC, single-cylinder इंजन दिया गया है। ये इंजन 6500 आरपीएम पर 37.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और साथ में 8000 आरपीएम पर 40 PS की पावर भी।
ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar 125 के 2023 मॉडल पर शुरू हुआ काम, ये रही डिटेल रिपोर्ट
सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है, ये रफ़्तार में होने के बाद भी बाइक को कम से कम समय में कंट्रोल करने में मदद करने वाला है। 13 लीटर का फ्यूल टैंक लंबे सफर के लिए मददगार शाबित होने वाला है, ऐसा दावा किया जा रहा है की Triumph Speed 400 में 35kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है और अगर इसके फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो बड़े आराम से 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा सकती है। बुकिंग के बारे में जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम विजिट कर सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी