Tata Punch अपने सभी इंजन ऑप्शन के साथ दे रही सनरूफ, जानें क़ीमत

punch-cng

Tata Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में Punch CNG (Tata Punch) को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये है। यह माइक्रो एसयूवी वॉइस कंट्रोल इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ उपलब्ध है और सीएनजी ईंधन से चलता है। हालांकि खास बात यह है कि ये फीचर टाटा पंच के नियमित पेट्रोल वेरिएंट के साथ अब ऑफर किया जा रहा है। तो आइए, जान लेते हैं इनकी कीमतों के बारे में और साथ ही ये भी जानेंगे कि आपके लिए इसमें कौन सा वेरिएंट ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है।

दरअसल Tata Motors ने Punch के लिए नए वेरिएंट की एक सीरीज को पेश किया है, जो एक्म्प्लिश्ड एस से स्टार्ट होती है। बता दें कि इस वेरिएंट की क़ीमत 8.25 लाख रुपये है। यहां सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि पंच अब Altroz और हुंडई एक्सटर के बाद इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पेश की जाने वाली देश की तीसरी सबसे किफायती कार में से एक बन गई है। पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.10 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

टाटा पंच के अन्य फीचर्स में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। साथ ही सेफ्टी सूट में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर भी मिलते हैं। ये खूबियां जाहिर तौर पर सफर को आसान और आरामदायक बनाने वाली हैं और अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी टाटा मोटर्स के शोरूम/डीलरशिप में संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री का दोहरे अंक की बढ़ोतरी का लक्ष्य, FY23 में 5.6 लाख करोड़ रुपये का कारोबर किया

इस कार का इंजन एकमात्र 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन है, जिसमें 87 एचपी की अधिकतम पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। बता दें कि इस कार में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि यह पॉवरट्रेन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिश के साथ और वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी के साथ उपलब्ध है। इसके सीएनजी वेरिएंट में भी समान इंजन होता है, लेकिन सीएनजी मोड में 73 एचपी की पावर और 103 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।