TATA ने लॉन्च किया ये शानदार Altroz XM और XM (S) वेरिएंट, कम कीमत में गजब के फीचर्स

tata altroz

भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल कम करने वाले कंपनियों में से एक है। आज टाटा मोटर्स ने अल्टरोज लाइन (Tata Altroz) अप में दो नए वेरिएंट XM और XM (S) को लॉन्च करने का ऐलान किया है। ये गाडीयां अपने साथ कुछ नए फीचर्स भी लेकर आने वाली हैं, इनके होने से सफर के दौरान सहूलियत बढ़ने वाली है। आइए जानते हैं की क्या है पूरी जानकारी।

अल्ट्रोज के XM और XM (S) वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली में 6.90 लाख रुपये और 7.35 लाख रुपये है। XM (S) वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित कई दमदार फीचर्स होंगे। यह एक शानदार प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसमें कई एडवांस फीचर्स भी शामिल हैं। इस वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर रेवोट्रॉन (Revotron) पेट्रोल इंजन भी शामिल होगा।

अल्ट्रोज के XM और XM (S) वेरिएंट नए फीचर्स

अल्ट्रोज XM वेरिएंट में आपको स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके बाद आपको इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM, R16 फुल व्हील कवर और प्रीमियम दिखने वाला डैशबोर्ड भी मिलता है। इन खूबियों के साथ कार का लुक बेहद ही आकर्षक हो जाता है। अब अगर बात करें XM (S) वेरिएंट की तो आपको इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलते हैं।

इसके अलावा, ग्राहक अपने पसंद के अनुसार टाटा मोटर्स एक्सेसरीज कैटलॉग से बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम को बढ़ा सकते हैं। यह फीचर्स एक हाई क्लास की सुविधा हैं, जो गाड़ी को और भी ज्यादा आकर्षक बनाती हैं। अगर आप भी अल्ट्रोज़ खरीदने की सोच रहे हैं तो इन नए मॉडल्स को एक बार तरय कर सकते हैं, बुकिंग और डिलीवरी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए शोरूम विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भारत में MG Hector और ZS EV का धमाका, दोनों SUVs ने कंपनी की सेल में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की

इस कार में अन्य बदलाव के रूप में आपको मैनुअल पेट्रोल के वेरिएंट में चार पावर विंडो और रिमोट कीलेस एंट्री के साथ आती है। हालांकि 1.2 रेवोट्रॉन पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा XE वेरिएंट अब रियर पावर विंडो और फॉलो मी होम लैंप के साथ रिमोट कीलेस एंट्री के साथ आएगा।

वहीं इसके XM+/XM+S वेरिएंट में रिवर्स कैमरा, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, टॉप-एंड डैशबोर्ड लुक, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, R16 हाइपर स्टाइल व्हील्स और रियर डिफॉगर शामिल होगा। ये सभी फीचर्स गाड़ी को और काफ़ी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।