आ गई Maruti Suzuki Wagon R Tour H3, देगी 34 का माइलेज, बाकी फीचर्स जान कहेंगे मजा आ गया.

Maruti Suzuki Wagon R Tour H3

Maruti Suzuki Wagon R Tour H3: मारुति सुजुकी की वैगन आर न केवल आम आदमी जैसे खरीदारों के लिए बल्कि फ्लीट ऑपरेटरों के लिए भी एक लोकप्रिय कार रही है। खासकर इसके लो-स्पेक वेरिएंट ने भारतीय बाजार में धमाल मचाया है। इस प्रवृत्ति को देखते हुए, ब्रांड ने अब बेड़े बाजार के लिए एक नया संस्करण, मारुति सुजुकी वैगन आर टूर एच 3 (Maruti Wagon R Tour H3) पेश किया है।

ब्रांड का नाम]Maruti
ऑन रोड प्राइसRs 7.10  Lakh
रेटिंग4.5⭐
बीमाRs.26,546
फाइनेंस अवेलेबल (EMI)Rs.27,375.
मूल जानकारी

आपको बता दें, Maruti Suzuki Wagon R Tour H3, मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Desire) और मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) के टूर वर्जन जैसा है। खास बात ये है कि और तीनों मॉडल मारुति सुजुकी एरिना के साथ-साथ इनके डीलरशिप के जरिए बेचे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, 5.39 लाख रुपये (भारत में एक्स-शोरूम) की कीमत पर, Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 को पेट्रोल या सीएनजी वेरिएंट (CNG variant) में ऑर्डर किया जा सकता है।

Maruti Suzuki Wagon R Tour H3

यह भी पढ़ें: Jeep Compass vs Skoda Octavia : अंतर जान हैरान रह जाएंगे आप….

Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 के जानें फिचर्स:

ये हैचबैक सुपीरियर व्हाइट (Superior White) और सिल्की सिल्वर (Silky Silver) रंग विकल्पों में उपलब्ध है। बता दें, जो कि Maruti Wagon R LXI पर आधारित है। वहीं, ये कार ईबीडी के साथ एबीएस (ABS with EBD), डुअल फ्रंट एयरबैग (dual front airbags) और फ्रंट पावर विंडो (front power windows) जैसी सुविधाओं से भी लैस है।

रेडियो
स्पीकर्स फ्रंट
स्पीकर रियर
वायरलेस फोन चार्जिंग
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
टच स्क्रीन
टच स्क्रीन का आकार8 Inch
कनेक्टिविटीAndroid Auto,Apple CarPlay
एंड्रॉइड ऑटो
एप्पल कार प्ले
स्पीकर की संख्या4
एडिशनल फीचर्सड्यूल टोन इंटीरियर, फ्रंट केबिन लैम्प्स (3 पोजीशन), स्टीयरिंग व्हील गार्निश, दरवाजे के हैंडल के अंदर सिल्वर, टिकट होल्डर के साथ ड्राइवर साइड सनवाइजर, फ्रंट पैसेंजर साइड वैनिटी मिरर सनवाइजर, सिल्वर फिनिश गियर शिफ्ट नॉब, व्हाइट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मीटर थीम, गियर पोजीशन इंडिकेटर ,ईंधन की खपत (तात्कालिक और औसत), खाली करने के लिए दूरी, चेतावनी पर हेडलैम्प
एंटरटेनमेंट एंड कम्युनिकेशन
Maruti Suzuki Wagon R Tour H3

Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 के इंजन के बारे में पढ़ें:

Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। बता दें, पेट्रोल इंजन 64 hp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम (idle start-stop system) के साथ मारुति की डुअलजेट तकनीक (DualJet technology) भी मिलती है। जिसके बाद ये कार 25.4 किमी/लीटर की माइलेज देने का दावा करती है।

इंजन के प्रकारK12N
डिस्प्लेसमेंट(CC)1197
सिलेंडर की संख्या4
अधिकतम शक्ति(bhp@rpm)88.50bhp@6000rpm
अधिकतम टोर्क(nm@rpm)113Nm@4400rpm
प्रति सिलेंडर वाल्व4
फ्यूल सप्लाई सिस्टम
टर्बो चार्जर
ट्रांसमिशन के प्रकारAutomatic
गियर बॉक्स5-speed
क्लच टाइप
इंजन और ट्रांसमिशन

यह भी पढ़ें: Hero Maestro Edge 110 vs TVS Jupiter: जानिए कौन सा स्कूटर कम कीमत में देगा ज्यादा माइलेज

Maruti Suzuki Wagon R Tour H3

बता दें, CNG वेरिएंट के लिए, पावर और टॉर्क फिगर घटा दिए गए है। CNG वेरिएंट 56 hp की पावर और 82 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें डुअलजेट तकनीक भी नहीं दी गई है। कंपनी CNG वेरिएंट के साथ 34.37 किमी/लीटर की माइलेज देने का दावा करती है। जानकारी के अनुसार, दोनों वेरिएंट में स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (standard 5-speed manual gearbox) पेश किया गया है।

फ्यूल टाईपPetrol
माइलेज (सिटी)24.43 kmpl
माइलेज (हाईवे)
फ्यूल टैंक कैपेसिटी35.0 (Litres)
एमिशन नॉर्म कंप्लायंसBS VI
टॉप स्पीड(kmph)180
फ्यूल ऐंड परफॉर्में

निजी खरीदारों के लिए पेश की गई Maruti Suzuki Wagon R:

इस साल फरवरी में, मारुति सुजुकी ने 2022 मॉडल के लिए अपडेटिड Maruti Wagon R पेश की थी। ये मॉडल अब पहले ज्यादा अच्छा 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन पेश करता है। आपको बता दें, कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि इसका मुकाबला Hyundai Santro और Datsun Go जैसी हैचबैक से है।

Maruti Suzuki Wagon R Tour H3

आपको बता दें की मारूती किसी कार ने अगर भारतीय बाजार में क्रांति लाने का काम किया हैं तो वो है Maruti WagonR । जब ये गाड़ी लॉन्च हुई थी भारत की पहली पसंद बन गई थी और तब से आज तक ये कार मीडिल क्लास फैमली की पसंदीदा कार बनी हुई हैं। तो अगर आपका बजट इस गाड़ी को लेने के लिए अलॉव करता हैं तो जनाब इस बजट में सबसे अच्छी कार यहीं होने वाली हैं।

LATEST POST :-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।