16 मिनट पहले लॉन्च हुई KTM 390 Adventure X के फीचर्स हुए लीक! Single Cylinder…

KTM 390 Adventure X

KTM 390 Adventure X: बाइक प्रेमियों के लिए ये खबर खास हो सकती है, क्योंकि आज हम आपको इसके माध्यम से लॉन्च हुई एक नई बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। ये न तो कोई कम्यूटर बाइक है और न ही कोई स्पोर्ट्स बाइक। इसके फीचर्स भी इन दोनों सेगमेंट से अलग हैं और लुक भी, चलिए विस्तार से जानते हैं की क्या है पूरा माजरा। दरअसल, काफी समय से भारत में कम कीमत वाली एडवेंचर बाइक की कमी महसूस की जा रही थी, इस सेगंनेट में बाइक्स तो हैं, लेकिन उनकी कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक हैं।

ऐसे में अभी जो बाइक आप देख रहे हैं ये धमाल मचाने वाली है, हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ये आपको इसके फीचर्स देखने पर पता लगेगा। ये गाड़ी ऑस्ट्रिया की सबसे बड़ी बाइक निर्माता और भारत की बड़ी कंपनियों में से एक ktm द्वारा लॉन्च की गई है, इसका नाम है KTM 390 Adventure X, अपने नाम की ही तरह इसमें फीचर्स भी कई गुना बेहतर होने वाले हैं, चलिए जानते हैं इसमें मिलने वाली कुछ खूबियों के बारे में

इंजन

KTM 390 Adventure X में 373 सीसी का Single Cylinder, 4-stroke, 4 V DOHC इंजन दिया गया है, इसमें 7000 आरपीएम पर 37 Nm का तगड़ा टॉर्क और 9000 आरपीएम पर 43.5 PS की दमदार पावर जेनरेट करने की क्षमता है

कीमत

KTM 390 Adventure X की कीमत को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, लेकिन हमे जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये बाइक 2.81 लाख रुपये की शुरुआती कीमत मेने आएगी, बाकी टैक्स और चार्ज जोड़ने पर इसमें इजाफा होना लाजमी है

ये भी पढ़ें:Bajaj लेकर आने वाले हैं Discover 100 का नया वेरिएंट! कीमत से लेकर फीचर्स तक में…

फीचर्स

बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक्स को लॉन्च करने में बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही KTM मोटर्स ने 390 Adventure X में भी कुछ शानदार फीचर्स का सपोर्ट दिया है। दोनों टायर में डिस्क ब्रेक लेकर आने वाली इस गाड़ी में ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है, डिजिटल डिस्प्ले के साथ इसकी खूबियां और भी बेहतर हो जाती हैं। 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ ब्लूथूत कनेक्टिविटी की खूबी मिलने वाली है, 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक लंबे सफर में मदद करेगा, बाइक को खरीदने के लिए आपको कंपनी के शोरूम जाना होगा

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।