किआ मोटर्स ने अपनी Kia Sonet Tech-Line, GT-Line और X-Line trims वेरिएंट के बाद एक नए वेरिएंट Kia Sonet Aurochs Edition (HTX AE) को लॉन्च कर दिया है। आधिकारिक तौर पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक यह कार पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर और आकर्षक डिज़ाइन में लॉन्च की गई है। किआ सॉनेट Aurochs Edition के आने से कंपनी के पास Sonet के कुल 6 अलग-अलग वेरिएंट हो गए हैं।
Kia Sonet Aurochs Edition डिज़ाइन
Kia Sonet के HTX वेरिएंट से तुलना करने पर Aurochs Edition के फ्रंट ग्रिल और दरवाजों पर लगी स्किड प्लेट्स ज्यादा बेहतर नजर आ रही है। इसके ग्रिल पर कार का लोगो भी दिख रहा है साथ ही ड्यूल टोन शेड वाले स्किड प्लेट्स सभी का ध्यान खींचने वाले हैं। किआ मोटर्स ने इस कार को कुल चार कलर्स (Gravity Grey, Aurora Black Pearl, Sparking Silver और Glacier White Pearl) में लॉन्च किया है। कार के पिछले सभी वेरिएंट्स में मिलने वाले कलर Intense Red, Imperial Blue, Glacier White Pearl + Aurora Black Pearl और Intense Red + Aurora Black Pearl को कंपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया है, यानी की अब ये गाड़ी इन रंगों में नजर नहीं आएगी।
Kia Sonet Aurochs Edition फीचर्स
Kia Sonet Aurochs Edition में 16 इंच का क्रिस्टल कट एलाय व्हील, व्हील कैप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, जैसे कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। वहीं पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control), रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Remote Engine Start/Stop) जैसी खूबियां पहले की ही तरह दमदार होने वाली हैं।
Kia Sonet Aurochs Edition स्पेसिफिकेशन
Kia Sonet Aurochs Edition में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। 6iMT और 7DCT ट्रांसमिशन के साथ आने वाला पेट्रोल इंजन 120PS की पावर और 172NM का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है, जबकि 6iMT या 6AT ट्रांसमिशन के साथ आने वाला डीजल इंजन 116PS की पावर और 250NM का टॉर्क पैदा करता है।
Kia Sonet Aurochs Edition कीमत
Kia Sonet Aurochs Edition को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में 11.85 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे अपने नजदीकी शोरूम से बुक कर सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी