भारत में आज भी कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जो काफी लंबे समय से काम कर रही हैं, लेकिन आजतक उन्हें कोई खास पहचान न मिल सकी है। ऐसी ही एक कंपनी है Honda motors, इनके पास जितनी भी कारें हैं, उनमे से ज्यादातर सेडान (Sedan) बॉडी पर बनी हुई हैं और एक कंपनी की सेल में कमी की एक वजह ये भी हो सकती है, क्योंकि आज के समय में suv की डिमांड, सेडान के मुकाबले कहीं ज्यादा है। लेकिन Honda भी अपनी जिद पर अड़ी हुई है और एक नई सेडान कार को लॉन्च कर चुकी है, या फिर ये कहें की अपडेट करने के बाद दुबारा पेश कर चुकी है।
इस गाड़ी का नाम है Honda Amaze, दमदार फीचर्स और एडवांस सिस्टम के साथ आ चुकी इस गाड़ी में काफी कुछ नया और स्मार्ट देखने को मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने बड़े स्तर पर अपने स्टाइल में बदलाव किया है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में कस्टमर्स को आकर्षित किया जा सके। Honda Amaze में मिलने वाले फीचर्स बेहद ही खास हैं, चलिए देखते हैं की क्या अलग लेकर आ रही है ये गाड़ी और क्या है इसकी कीमत
सेडान बॉडी पर आने वाली Honda Amaze में 420 लीटर का बड़ा बूटस्पेस मिलता है और यही इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक है, बड़े बूटस्पेस की अहमियत लंबे सफर में समझ आती है। इसके साथ 1199 सीसी का i-VTEC, भी काफी ताकत लेकर आ रहा है, अभी तक होंडा की गाड़ियों को जिन बातों के लिए सबसे अधिक पसंद किया गया है वो है इंजन और परफॉरमेंस। कार में बड़े ही आराम से 5 लोग सफर कर सकते हैं, यानी की ये एक 5 सीटर गाड़ी है।
ये भी पढ़ें:1 लाख km वारंटी वाली Mahindra Bolero Neo पर मिल रही 12 से 36 हजार रुपये की छूट?
6000 आरपीएम पर 88.50bhp की पावर और 4800 आरपीएम 110Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता इसकी पावर को बूस्ट देने का काम करेगा। 35 लीटर का फ्यूल टैंक लंबी दूरी तय करने में मदद करने वाला है, आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ CVT गेयर बॉक्स कार को और भी बेहतर बना देते हैं। Honda Amaze, 6.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आ रही है, टॉप मॉडल के लिए 9.6 लाख रुपये लग सकते हैं। इस गाड़ी के बाकी के फीचर्स भी आपको अच्छे लगने वाले हैं, इनकी विस्तृत जानकारी कंपनी के शोरूम से मिल जाएगी
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी