आ गया शोरूम जाने का वक़्त, क्योंकि सामने आ चुकी है Hero Xtreme 160R 4V के प्रो मॉडल की कीमत

hero-xtreme-160r-4v

Hero Motocorp की Hero Xtreme 160R 4V को लॉन्च कर दिया गया है और इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस बाइक का रिव्यु देने जा रहे हैं। इसके साथ जानेंगे की, क्या खास और अलग लेकर आती है ये बाइक अपने पिछले मॉडल से। वहीं एक नजर इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर भी डालने वाले हैं। चलिए एक-एक करके जानते हैं Xtreme 160R 4V में दी जाने वाली खूबियों के बारे में।

प्रतिस्पर्धा से भरे स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में कई कंपनियां काम कर रही हैं, ऐसे में हीरो के लिए आते ही शानदार परफॉर्म करना आसान नहीं होने वाला है। इसके लिए मार्केट में कई प्रतिस्पर्धी पहले से ही मौजूद हैं, जोकि किसी भी हाल में खुद को पिछड़ता हुआ नहीं देख सकते। Xtreme 160R 4V के नए मॉडल में डिज़ाइन को शार्प बनाने की कोशिश हुई है, इसके साथ कुछ नए कलर्स भी पेश किए गए हैं। इनके होने से बाइक के लुक में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, ये पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक नजर आती है।

हीरो ने इस बाइक के इंजन में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए दो वाल्व और एक ऑयल कूलर शामिल किया गया है। बाइक के गियर बॉक्स को लेकर भी कुछ खास बदलाव किया जा रहा है, इससे सफर को आसान बनाने में मदद मिलेगी। Xtreme 160R 4V को 40 से अधिक अलग-अलग परिस्थितियों में टेस्ट किया गया है साथ ही इसकी रेस क्षमता को जानने के लिए 16 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर दौड़ाया गया है। इन सभी टेस्टिंग में बाइक ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें: लो जी, Activa 7G की लॉन्च से पहले ही आ रही है TVS Jupiter 2024, अब नहीं बचेगा साम्राज्य

163cc का 4 Valve Air-Oil cooled BS-VI engine तगड़ी परफॉरमेंस देने वाला है, इसकी क्षमता भी काफी बढ़ चुकी है। ये इंजन 8500rpm पर 16.9ps की पावर और 6500rpm पर 14.6ps की पावर जेनेरेट कर रहा है। कंपनी के दावे के मुताबिक राइड के दौरान ये बाइक मात्र 4.41 सेकेंड में 60kmph की रफ़्तार पकड़ सकती है।

तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में लॉन्च हुई Hero Xtreme 160R 4V के बेस यानी स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 127,300 रुपये है, वहीं कनेक्टेड वैरिएंट की 132,800 और प्रो वैरिएंट की 136,500 रुपये है। बाइक की ऑन रोड कीमत जानने के लिए आप शोरूम विजिट बुक कर सकते हैं। नजदीकी डीलर से Xtreme 160R 4V पर चल रहे ऑफर्स की जानकारी भी मिल जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।